Sports

नोमान अली ने रचा इतिहास, हैट्रिक से मचाई तबाही, पहली बार किसी PAK स्पिनर के नाम जुड़ा ये महारिकॉर्ड



पाकिस्तान के धाकड़ लेफ्ट आर्म स्पिनर नोमान अली ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. नोमान अली ने मुल्तान में वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी है. नोमान अली टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले पाकिस्तानी स्पिनर बन गए हैं. 38 साल के नोमान अली ने मुल्तान टेस्ट के पहले ही दिन वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी लाइनअप को तहस-नहस कर दिया. नोमान अली ने अपनी पहली हैट्रिक समेत अभी तक चार विकेट चटका दिए हैं.
नोमान अली ने रचा इतिहास
वसीम अकरम टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पाकिस्तान के पहले गेंदबाज थे. नोमान अली टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक पूरी करने वाले पाकिस्तान के पांचवें गेंदबाज और पहले स्पिनर बन गए हैं. नोमान अली अब इस खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं. नोमान अली से पहले नसीम शाह ने साल 2020 में रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में हैट्रिक ली थी. वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान 12वें ओवर में नोमान अली ने लगातार पहली तीन गेंदों पर जस्टिन ग्रीव्स (1), टेविन इमलाच (0) और केविन सिनक्लेयर (0) को आउट कर दिया और टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने का कारमाना किया.
 (@TheRealPCB) January 25, 2025

टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
1. वसीम अकरम – विरुद्ध श्रीलंका – (1999 लाहौर टेस्ट)
2. वसीम अकरम – विरुद्ध श्रीलंका – (1999 ढाका टेस्ट)
3. अब्दुल रज्जाक – विरुद्ध श्रीलंका – (2000 गॉल टेस्ट)
4. मोहम्मद सामी – विरुद्ध श्रीलंका – (2002 लाहौर टेस्ट)
5. नसीम शाह – विरुद्ध बांग्लादेश – (2020 रावलपिंडी टेस्ट)
6. नोमान अली – विरुद्ध वेस्टइंडीज – (2025 मुल्तान टेस्ट)
वसीम अकरम सबसे पहले हैट्रिक-मैन
पाकिस्तान के लिए वसीम अकरम ने सबसे पहले टेस्ट हैट्रिक ली थी. वसीम अकरम ने साल 1999 में श्रीलंका के खिलाफ दो बार यह उपलब्धि हासिल की थी, पहले लाहौर में और फिर ढाका में. इसके बाद अब्दुल रज्जाक ने जून 2000 में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली. मोहम्मद सामी ने लाहौर में 2002 एशियाई टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पाकिस्तान के लिए हैट्रिक ली. नोमान अली से पहले टेस्ट हैट्रिक लेने वाले आखिरी पाकिस्तानी नसीम शाह थे, जिन्होंने फरवरी 2020 में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी.



Source link

You Missed

Scroll to Top