Uttar Pradesh

Noida Twin Towers Blast: ट्विन टॉवर में 10 ब्लैक बॉक्स फिक्स, अंदर का विस्फोट होगा रिकॉर्ड



हाइलाइट्ससीबीआरआई के वैज्ञानिकों ने 10 ब्लैक बॉक्स टॉवर के अंदर लगाए हैंइन ब्लैक बॉक्स में टॉवर के ढहते वक्त का विजुअल रिकॉर्ड होगारिपोर्ट: संदीप पांडेय
नोएडा. सेंट्रल बिल्डिंग रोड रिसर्च इंस्टीटयूट (सीबीआरआई) के पास भ्रष्टाचार से बने ट्विन टावर के विस्फोट का पूरा रिकॉर्ड होगा. इसके लिए संस्थान के वैज्ञानिकों ने रविवार को दोनों बिल्डिंग्स में 10 ब्लैक बॉक्स लगाए हैं. ब्लैक बॉक्स को अभी तक आपने प्लेन में लगे होने के बारे में सुना होगा, जो कि हादसे के कारणों के खुलासे में मददगार साबित होते हैं. अब इन ब्लैक बॉक्स में ट्विन टॉवर के अंदर का विस्फोट रिकॉर्ड होगा.
ट्विन टॉवर को ध्वस्त करने वाली कंपनी एफडिस के ओनर उत्कर्ष मेहता के मुताबिक विस्फोट के वक्त बाहर से दृश्य तो देखा जा सकता है, लेकिन अंदर कैसा क्या रहा? इसका आंकलन नहीं किया जा सकता था. ऐसे में सीबीआरआई के वैज्ञानिकों ने 10 ब्लैक बॉक्स टॉवर के अंदर लगाए हैं. इन ब्लैक बॉक्स में टॉवर के ढहते वक्त का विजुअल रिकॉर्ड होगा. यानी कि विस्फोट कैसे हुआ और मलबा कैसे ढहा. यह पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग होगी. इसके अलावा आवाज कितनी रही यानी कि धमाका कितनी तेज था उसकी रिकॉर्डिंग होगी. इसके साथ ही वाइब्रेंट यानी कि कंपन कितनी तेज हुआ, यह भी ब्लैक बॉक्स में होगा. ऐसे में विस्फोट की पूरी डिटेल ब्लैक बॉक्स में मौजूद रहेगी. इसका डाटा एनॉलिसिस सीबीआरआई के वैज्ञानिक करेंगे.

दोपहर 2: 30 बजे होगा विस्फोट नोएडा में भ्रष्टाचार से बने ट्विन टॉवर आज जमींदोज हो जाएंगे. बरसों से खड़ी ये गगनचुंबी इमारत दोपहर बाद मलबे के ढेर में तब्दील हो जाएगी. इसके लिए दोनों टॉवर सियान और एपेक्स को इलेक्ट्रिक डोनेटर से दोपहर 12:30 पर आपस में कनेक्ट कर दिया जाएगा. इससे एक ही बटन दबाकर 2:30 बजे दोनों टॉवरों को विस्फोट से उड़ा दिया जाएगा.।यह जानकारी टॉवर को ध्वंस करने वाली कंपनी के इंजीनियर मयूर मेहता ने न्यूज 18 को दी.
प्रदूषण कंट्रोल के लिए लगीं खास मशीनेंपॉल्यूशन बोर्ड के क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार ने दावा किया कि  24 घंटे पॉल्यूशन मॉनिटर किया जाएगा. इसके लिए 6 पॉल्यूशन मॉनिटरिंग मशीन लगा दी गई हैं. टॉवर ध्वस्त होने के बाद करीब 30 मिनट तक धूल को जमीनी सतह पर बैठने में वक्त लगेगा. इसके लिए एंटी स्मॉग गन लगाई गई हैं. वॉटर स्प्रिंकिंग, मैनुअल स्वीपिंग, एंटी स्मॉग गन से धूल को कंट्रोल किया जाए। करीब 200 लोगों का स्टाफ पॉल्यूशन कंट्रोल के लिए तैनात किया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Noida news, Supertech twin tower, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 28, 2022, 09:41 IST



Source link

You Missed

Indian exporters brace for US tariff hike, government seeks swift resolution
Top StoriesSep 18, 2025

भारतीय निर्यातक भारतीय सरकार की तेजी से समाधान की मांग करते हुए अमेरिकी शुल्क वृद्धि के लिए तैयार हो रहे हैं

तिरुप्पुर: केंद्र सरकार जल्द से जल्द अमेरिकी निर्यातकों पर लगाए गए भारतीय निर्यातकों पर अमेरिकी शुल्क बढ़ोतरी के…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

मुस्लिम समाज ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, काटा केक… बोले- हम सब देश के साथ।

आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मुस्लिम समाज ने धूमधाम के साथ मनाया. आगरा में प्रधानमंत्री…

Scroll to Top