नोएडा. लोगों को ब्लड की जरूरत पड़ी तो ब्लड बैंक बनाए गए. इसी तरह से पैसे की लेन देन के लिए मनी बैंक बनाए गए. दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में प्रदूषण नियंत्रण (NCR pollution) एक अहम मुद्दा है. आए दिन खराब पर्यावरण का चर्चा होती है. इसको देखते हुए नोएडा के तीन दोस्तों ने मिलकर ट्री बैंक खोल दिया.जिस जमीन की कीमत मार्केट में लाखों की थी उस कीमत वाली जमीन को इन्होंने ट्री बैंक के लिए दे दिया.प्रदीप ग्रेटर नोएडा (greater Noida) के रहने वाले हैं, वो बताते हैं कि एनसीआर में खराब वातावरण के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं. इसको देखते हुए हम नोएडा के सेक्टर 142 में ट्री बैंक (Tree bank Noida) चला रहे हैं. कोई भी व्यक्ति यहां आए और ट्री बैंक से पेड़ लेकर जा सकते हैं. लेकिन आपको जीपीएस नेविगेशन के साथ फोटो भेजना होगा कि अपने पौधा कहा लगाया है? आप हमारे यहां से एक से एक लाख प्रकार के पेड़ लेकर जा सकते हैं. हमारा सपना है कि पूरे प्रदेश को हरित प्रदेश बनाए. ये सब मुफ्त ही लोगों को दो जाती है. इसके साथ ही हम लोगों को पेड़ पौधे लगाने के लिए खाद और अन्य जरूरी ट्रेनिंग भी देते हैं.किसी को नहीं हो परेशानीराजीव शर्मा बताते हैं कि सबसे बड़ी समस्या होती है समय की. असल में किसी के पास पर्यावरण और ऑक्सीजन (Air quality) बचाने के लिए समय नहीं है. हमने इस पर काम कारण शुरू किया.हम साल 2012 से काम कर रहे हैं. कोई भी व्यक्ति हमारे यहां आ सकता हैं और मुफ्त में फलदार और औषधीय गुणों वाले पौधे लेकर जा सकता है. देवेंद्र कसाना बताते हैं कि हम तीनों ने मिलकर काम करना शुरू किया है.हमने एनसीआर के अलग-अलग क्षेत्रों में ट्री बैंक खोलने की योजना बनाई है.ट्री बैंक के लिए दे दिया जमीनअभी फिलहाल नोएडा और गाजियाबाद में चल रहा है. जमीन की दिक्कत सबसे बड़ी आई थी. तो हमारे मित्र राजीव ने ही लाखों की जमीन को ट्री बैंक के लिए दे दिया था. अब इसी पर हम काम करते हैं. कोई कॉन्टैक्ट करना चाहता है तो+919350263655 पर कॉल कर सकते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 11, 2023, 12:04 IST
Source link
Congress slams Modi govt on Aravalli issue, asks why ‘hell-bent’ on redefining mountain range
Ramesh further claimed that in 15 of the 34 districts where data is available, the Aravallis account for…

