नोएडा. हाइटेक सिटी नोएडा (Hitech City Noida) में ट्रैफिक कांस्टेबल का कार सवार ने अपहरण (Kidnapping) कर लिया. कांस्टेबल जब तक समझता तब तक कार सवार उसको लेकर फुर्र हो गया. ये सब तब हुआ जब पीड़ित ट्रैफिक कांस्टेबल (Traffic constable) को वायरलेस के जरिए एक गाड़ी की जानकारी मिली, जिसका नंबर भी बकायदा दिया गया था. लेकिन कांस्टेबल समझ नहीं पाया कि जिस गाड़ी को वह रोकने वाला है वही गाड़ी उसको ही किडनैप कर लेगी. दरअसल, चेकिंग के दौरान कांस्टेबल को गाड़ी में बैठाकर कार चालक गांड़ी के साथ फरार हो गया. फिर आरोपी कार चालक कांस्टेबल को जंगल में छोड़कर भाग गया. इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया.
ये वारदात थाना सूरजपुर क्षेत्र की है. गौतमबुद्ध नगर पुलिस के मुताबिक, 17 अक्टूबर को थाना सूरजपुर इलाके के अन्तर्गत ट्रैफिक कांस्टेबल विरेन्द्र ड्यूटी पर तैनात थे. तभी इन्हें सूचना मिली की स्विफ्ट कार जिसका फर्जी नम्बर यूपी 16 सीटी 1572 है, उसे देखते ही रोका जाए. जिस पर इन्होंने गाड़ी को रोका और उस कार में बैठकर उसे थाने लाने लगे. लेकिन इसी दौरान कार चालक ने कार को लॉक कर दिया और गाड़ी को थाने ले जाने के बजाए कांस्टेबल के साथ दूसरे रास्ते पर भगा गया. और अजायबपुर चौकी क्षेत्र में गाड़ी से ट्रैफिक पुलिसकर्मी को फेंककर फरार हो गया.
उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गईवहीं, कार चालक द्वारा पुलिस कांस्टेबल को फेंके जाने के बाद घायल जवान जैसे- तैसे लोकल थाना पहुंचा. इसके बाद पुलिस और उच्च अधिकारियों तक जानकारी दी गई. फिर कई टीमों को अलर्ट किया गया और नाकेबंदी कर जांच शुरू की गई. साथ ही कांस्टेबल द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया और कार को भी बरामद कर लिया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. ऐसे भी इन दिनों नोएडा में अपराध के मामले बढ़ गए हैं.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
Amid row over ‘Vande Mataram’, Uddhav says Sena (UBT) MPs will chant slogan loudly in Parliament
Shiv Sena (UBT) chief Uddhav Thackeray on Friday said his party’s MPs will chant ‘Vande Mataram’ loudly in…

