नोएडा. नोएडा ने स्वच्छता सर्वेक्षण में बाजी मार ली है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में 4320 से अधिक शहरों ने भाग लिया था और इतने शहरों के बीच नोएडा को 4th रैंक मिली. नोएडा को 10 लाख से कम आबादी वाले शहर की श्रेणी में भारत के क्लिनेस्ट सिटी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
नोएडा को गार्बेज फ्री सिटी केटिगरी में फाइव स्टार रैंकिंग से सम्मानित किया गया है. फाइव स्टार रैंकिंग का सम्मान भारत में नोएडा सहित मात्र 9 शहरों को मिला है. बता दें कि साल 2018 में नोएडा को 324वां स्थान मिला था. साल 2019 में नोएडा को 250वां स्थान मिला और साल 2020 में नोएडा को 25वां स्थान प्राप्त हुआ था. इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में नोएडा को भारतवर्ष में 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में चौथा स्थान मिला है. नोएडा अथॉरिटी के द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों पर उन्हें यह अवॉर्ड मिला है.
इन्हें भी पढ़ें :Noida News: नोएडा में शादी का झांसा देकर युवती से रेप, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिसदिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे : 6 लेन रोड के लिए 2095 करोड़ मंज़ूर, जानिए इस बेहद खास हाईवे के तमाम डिटेल्स
नोएडा अथॉरिटी ने डोर टु डोर फैब्रिकेटेड वेस्ट कलेक्शन, गीला सूखे कूड़े का निस्तारण, विलोपित कूड़ा घर सहित कई महत्वपूर्ण काम किए हैं. नियमित गंदे होने वाले स्थानों को स्थाई रूप से सुंदर बनाए जाने का भी काम इसने किया है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में नोएडा को उच्च रैंकिंग प्राप्त करने में सहयोग करते हुए नोएडावासियों ने 5 लाख 30 हजार सिटिजन फीडबैक दिए थे. नोएडा प्राधिकरण द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में प्रतिभाग करते हुए सुप्रसिद्ध मूर्तिकार पदमश्री एवं पदम विभूषण सम्मान से सम्मानित राम सुतार को नोएडा का स्वच्छता ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Garbage, Noida news, Up news today
Source link
Trump signs into law defence policy bill backing ‘deeper engagement’ with India including via Quad
The Act states that the Secretary of Defence, in coordination with the Secretary of State, shall establish and…

