Uttar Pradesh

NOIDA: पालतू कुत्ते की मौत ने बदल दी पूरी जिंदगी, जानिए डॉग डैडी की पूरी कहानी?



आदित्य कुमारनोएडा: आपने गॉड फादर सुना होगा, लेकिन क्या आप डॉग फादर को जानते हैं? चलिए हम आपको नोएडा (Noida) में रहने वाले डॉग फादर से मिलाते हैं. नोएडा में रहने वाले संजय महापात्र को लोग डॉग डैडी के नाम से जानते हैं. आखिर क्या है डॉग डैडी बनने की कहानी, चलिए जानते हैं.मूल रूप से संजय महापात्र ओडिसा के रहने वाले हैं. देशभर में जितने भी डॉग लवर्स हैं, वो उन्हें कुत्ते के प्रति प्रेम (Dog lover) के कारण डॉग डैडी बुलाते हैं. NEWS 18 LOCAL से बात करते हुए संजय महापात्र बताते हैं कि, पिछले साल मार्च में मेरे कुत्ता शिवा की बीमारी ने जान ले ली. हमारे लाइफ में जब तक शिवा थी उसके देखभाल करते करते मुझे ये समझ आ गया कि इन बेजुबानों के लिए भी कुछ करना है. इसीलिए हमने रोड साइड में ही एचएसए यानी हाउस ऑफ स्ट्रीट एनिमल्स नाम से हॉस्पिटल (Hospitals for animals in Noida) खोला था.संजय महापात्र बताते है कि ये हॉस्पिटल उन सभी बेसहारा जानवरों के लिए है जो अनाथ हैं, जिनका कोई नहीं है. हमने अपने फोन नंबर सार्वजनिक कर रखा है. जो भी लोग कहीं पर दुर्घटना हुए जानवर को देखते हैं. हमे फोन करके जानकारी देते हैं. जिसके बाद हम घायल जानवरों का रेस्क्यू करके अपने यहां ले आते हैं. वो बताते है कि उस जानवर का इलाज हम मुफ्त में ही करते हैं.सैकड़ों जानवरों की बचा चुके हैं जानसंजय महापात्र ने अपने कुत्ते शिवा और उस जैसे जानवरों की देखभाल के लिए सेक्टर-54 पुलिस चौकी (Noida police) के पास एचएसए नाम से जानवरों के लिए हॉस्पिटल खोला है. संजय महापात्र बताते हैं कि देश में कहीं भी किसी जानवर का रेस्क्यू करना होता है, तो लोग हमसे कॉन्टैक्ट करते हैं. हम वहां जाकर जानवर रेस्क्यू करते हैं. यहां और भी जानवर इलाज के लिए आते हैं. हम उनके लिए नॉमिनल फीस रखते हैं. ताकि स्ट्रीट डॉग और जानवरों की देखरेख कर सकें.वो बताते हैं कि अगर हमसे कोई कॉन्टैक्ट करना चाहता है तो 9818048398 पर फोन कर सकता है. संजय महापात्र का कहना है कि अभी तक हमने सैकड़ों जानवरों को रेस्क्यू किया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 21:06 IST



Source link

You Missed

AAP alleges major irregularity in UP electoral rolls
Top StoriesSep 16, 2025

आपका गणतंत्र दिल्ली के नेता अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मतदाता सूची में बड़ी अनियमितता का आरोप लगाया है।

अदानी को भूमि एक रुपये प्रति एकड़ पर देने के मामले में भाजपा सरकार का एक और खुलासा…

Scroll to Top