Uttar Pradesh

Noida News : शहर की बेटी ने विदेश में रौशन किया नाम, ब्रिटेन गॉट टैलेंट में लिया हिस्सा



विजय कुमार/नोएडा. शहर की बेटी ने शहर के साथ साथ विदेश में नाम रौशन किया है. सेक्टर 44 में रहने वाली सुदीपा ने ब्रिटेन गॉट टैलेंट में डांस करके परचम लहराया है. मूलतः पश्चिम बंगाल की नदियां जिले की रहने वाली सुदीपा डोना बीते सप्ताह ब्रिटेन से परफॉर्मेंस देने के बाद लौटी हैं. आइये जानते हैं कैसे एक छोटे से शहर से सुदीपा ने विदेश तक का सफर किया है.हुनरबाज शो में पार्टिसिपेट कर चुकी हैं सुदीपासुदीपा बताती हैं कि वो अभी दिल्ली के एक कॉलेज से बीए एलएलबी कर रही है. उसे बचपन से ही डांस का शौक था और बचपन से ही वह डांस सीख रही है. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले वो और उसके अन्य 19 साथियों ने कलर्स चैनल पर आने वाले एक रियलिटी शो हुनरबाज देश की शान में पार्टीसिपेट किया था जिसके बाद ब्रिटेन गॉट टैलेंट से कॉल आया था.हम सभी 19 लोग एक साथ वहां गए थे, मैं नोएडा से गई थी और बाकी लोग अलग-अलग जगह से गए थे कोई मुंबई से था तो कोई बंगलोर से हम सबने मिलकर परफॉर्मेंस दिया था. सुदीपा बताती है कि बहुत अच्छा अनुभव रहा ब्रिटेन में वहां हम लगभग 10 दिन रहे. सुदीपा की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी.आप कैसे पहुंच सकते हैं ब्रिटेन गॉट टेलेंट मेंसुदीपा बताती है कि वहां कोई ऑडिशन नहीं होता है. आप अगर भारत में किसी रियलिटी शो में भाग लेते हैं तो वो आपको मेल करके बुलाते हैं. सुदीपा के अनुसार या तो आप सोशल मीडिया पर एक्टिव है और आपका वीडियो वायरल है तो वहां से आपको बुलाया जाता है. वो बताती है कि आने जाने का खर्च भी ब्रिटेन गौट टैलेंट के लोग ही उठाते हैं..FIRST PUBLISHED : June 19, 2023, 20:20 IST



Source link

You Missed

US lawmakers urge Trump to roll back USD 100,000 H-1B visa fee, cite impact on India ties
Maharashtra Launches ‘District Business Reform Action Plan 2025’
Top StoriesOct 31, 2025

महाराष्ट्र ने ‘डिस्ट्रिक्ट बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान 2025’ लॉन्च किया है

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को जिला व्यवसायिक सुधार कार्रवाई योजना (डीबीआरएपी) 2025 को लागू करने की घोषणा…

Scroll to Top