Uttar Pradesh

Noida News: रूम हीटर के इस्तेमाल से गार्ड की मौत, कोई अनहोनी से पहले जरूर पढ़ें ये खबर



नोएडा: बीते दिनों पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद दिल्ली-नोएडा में ठंड अचानक बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते में बारिश भी पड़ सकती है. ऐसे में लोगों का सहारा रूम हीटर ही होता है, ताकि वो खुद को ठंड से बचा सके. लेकिन इस हीटर ने कई लोगों की जान ले ली. बीते दिनों सेक्टर-74 की एक सोसाइटी में एक गार्ड की मृत्यु दम घुटने से हो गई. ऐसे में जरूरी है हीटर जलाकर रखने से पहले कुछ चीजे जान लें. ताकि कहीं आप किसी अनोहीन के शिकार ना हो जाएं.न्यूज 18 लोकल की टीम रूम हीटर से हो रहीं मौतों के बाद हीटर से जुड़े कुछ सवालों के जवाब लेने के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर के पास पहुंची. डॉक्टर प्रदीप शैलत ने बताया की किन परिस्थियों में हादसे हो जाते हैं और कैसे उनसे बचा जाए. साथ ही ये भी बताया कि मार्केट से खरीददते समय किस हीटर का चयन करना चाहिए. डॉक्टर प्रदीप शैलत से खास बातचीत के कुछ प्रमुख अंशQ.हीटर जलाकर सोने से मौत क्यों हो जाती है?A. हीटर जलाकर रखने से कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड भर जाता है. जिससे लोग पहले तो बेहोश हो जाते हैं. लेकिन लोगों को लगता है कि उन्हें अच्छी नींद आई है. लेकिन व्यक्ति बेहोशी में होते हैं. उसी दौरान लोगों के दम घुटने के कारण मौत हो जाती है.Q. इस स्थिति से कैसे बचें?A. ऐसी स्थिति से बचने के उपाय कुछ भी नहीं है. बस लोग हीटर जलाकर ज्यादा देर तक न रखें. बंद कमरे में हीटर जलाकर सोने से सभी को बचना चाहिए. जब भी हीटर जलाकर बैठें तो बाल्टी या किसी बड़े बर्तन में पानी भरकर रखें ताकि कमरा शुष्क न हो.Q. कौन से हीटर ज्यादा सही होते हैं?A. लोगों को हीटर के भरोसे नहीं रहना चाहिए. आप खुद को गर्म रखने के लिए गर्म कपड़े पहनिए. लेकिन फिर भी हीटर जलाकर रखने की आदत है तो जैसे ही गर्मी बढ़े कमरे को तुरंत बंद कर दीजिए. हीटर ब्लोवर वाला हो तो थोड़ा नुकसान कम करता है. यह कमरे में कम ऑक्सीजन को खत्म करता है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 26, 2023, 11:38 IST



Source link

You Missed

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

लकड़ी का सूप, अनाज भी साफ, दरिद्रता भी, मॉडर्न दौर में भी कायम है परंपरा, आज भी खरीद रहे लोग, जानिए कैसे होता है तैयार।

फर्रुखाबाद में आज भी जीवित है परंपरा और संस्कृति की वो झलक जो सैकड़ों साल पुरानी है. यहां…

Scroll to Top