Noida News: ग्रेटर नोएडा में औद्योगिक प्लॉट योजना लॉन्च, 10 हजार रोजगार और निवेश को मिलेगा बढ़ावा

admin

UP में कोरोना से लड़ने की तैयारी, हजारों हेल्थकर्मियों की लग रही स्पेशल ड्यूटी

Last Updated:May 28, 2025, 11:21 ISTग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 40 औद्योगिक प्लॉट की योजना लॉन्च की, आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून है. योजना से 10,000 लोगों को रोजगार मिलेगा. रजिस्ट्री प्रक्रिया और राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए हैं.X

देश के सबसे चर्चित जिलें में इंडस्ट्री लगाने का मौका: अथॉरिटी ने कर दी ऐसी घोषणाहाइलाइट्सग्रेटर नोएडा में 40 औद्योगिक प्लॉट योजना शुरू हुई.योजना से 10,000 लोगों को रोजगार मिलेगा.आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून 2025 है.धीरेंद्र कुमार शुक्ला /ग्रेटर नोएडा- उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने उद्योग लगाने के इच्छुक उद्यमियों के लिए एक नई औद्योगिक प्लॉट योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत विभिन्न सेक्टरों में 450 वर्ग मीटर से लेकर 8000 वर्ग मीटर तक के कुल 40 औद्योगिक प्लॉट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है.

आवेदन की अंतिम तिथि 20 जूनग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी एन.के. सिंह ने जानकारी दी कि यह योजना राज्य की नई औद्योगिक नीति के तहत पहली बार शुरू की गई है. इच्छुक उद्यमी 20 जून 2025 तक आवेदन जमा कर सकते हैं. प्लॉट का आवंटन ई-नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित होगी.

10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगारयह योजना न केवल निवेश को आकर्षित करेगी, बल्कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 10,000 लोगों को रोजगार भी प्रदान करेगी. औद्योगिक प्लॉट इकोटेक-1 से लेकर इकोटेक-11 तक के विभिन्न सेक्टरों में स्थित हैं. बड़े प्लॉट यानी 8000 वर्ग मीटर तक के प्लॉट भी ई-नीलामी से ही आवंटित होंगे.

फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री जल्द कराने के निर्देशस्टांप और निबंधन विभाग के महान निरीक्षक समीर वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक अहम बैठक बुलाई. इस बैठक में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना और बुलंदशहर विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधियों से कहा गया कि लंबित फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री जल्द से जल्द की जाए.

राजस्व वसूली और दस्तावेजों की जांच भी होगी तेजबैठक में उपस्थित एडीएम (वित्त) अतुल कुमार ने राजस्व की बकाया वसूली को प्राथमिकता देने और मानक से अधिक रजिस्ट्री दस्तावेजों का स्थल निरीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में हुई अहम बैठकइस बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार, सहायक महान निरीक्षक निबंध बी.एस. वर्मा, बृजेश कुमार सहित विभिन्न विकास प्राधिकरणों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshNoida News: ग्रेटर नोएडा में औद्योगिक प्लॉट योजना लॉन्च, 10 हजार रोजगार और निव

Source link