Uttar Pradesh

Noida News Brother and sister die after falling in a drain nodbk – Noida News: गहरे नाले में गिरने से सगे भाई



नोएडा. नोएडा (Noida) के सेक्टर 85 में रहने वाले दो बच्चों की खेलते समय गहरे नाले में गिर जाने से मौत हो गई. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि फेस-2 क्षेत्र थाना के सी-14 सेक्टर 85 में रहने वाले शंभू कुमार साहनी के बच्चे सुमित (10 वर्ष) तथा कुमारी रुबीना (नौ वर्ष) अपने घर के पास खेल रहे थे, तभी वे गहरे नाले (Drains) में गिर गए. उन्होंने बताया कि नाले के पानी में दोनों बच्चे डूब गए. आस-पास के लोगों ने बच्चों को नाले से बाहर निकाला तथा उन्हें नोएडा के एक निजी अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. प्रवक्ता ने बताया कि अस्पताल ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों बच्चों के शव कब्जे में ले लिए हैं और उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वहीं, कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि दिल्ली (Delhi) में एक महिला और उसके 4 बच्चों के शव (Dead Body) मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, मामला शाहदरा (Shahdara) के सीमापुरी इलाके का है. स्थानीय थाना पुलिस का कहना है कि महिला और  4 बच्चों के शव उनके घर के अंदर ही मिले हैं.
कमरे के अंदर घटनास्थल पर मृत पाए गएशाहदरा के डीसीपी के मुताबिक, आज लगभग 13:30 बजे एक पीसीआर कॉल के माध्यम से पुरानी सीमापुरी इलाके के मकान नम्बर 57 में 4-5 लोगों के बेसुध पड़े होने की सूचना मिली. मौके पर सीमापुरी की स्थानीय पुलिस पहुंची. पांचवीं मंजिल (ग्राउंड+4) पर केवल एक कमरा है, जहां तीन बच्चे और एक महिला मृत पाए गए. एक अंगीठी भी वहां इस्तेमाल हुई पायी गयी. और कमरे में धुएं की गंध मौजूद थी. स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला है कि मोहित कालिया (उम्र- 35 साल) के साथ उसकी पत्नी-राधा (उम्र- 30 साल) और 4 बच्चे (दो बेटियां 11 साल और 4 साल), दो बेटे (उम्र-8 साल और 3 साल) वहां रह रहे हैं. उसकी पत्नी और 3 बच्चे कमरे के अंदर घटनास्थल पर मृत पाए गए.
(इनपुट- भाषा)

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Delhi-NCR News, Noida news



Source link

You Missed

Punjab panchayats pass resolutions asking migrant labourers without documents to leave
Top StoriesSep 16, 2025

पंजाब के पंचायतें अवैध दस्तावेजों वाले श्रमिकों से कह रही हैं कि वे यहां से चले जाएं

चंडीगढ़: महाराष्ट्र जैसे कई बार सुर्खियों में रहे हैं जो “बाहरी” लोगों के प्रति कार्रवाई करते हुए माहा…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

व्यापार का विचार: सिर्फ 16 हजार रुपये में शुरू करें यह अद्भुत व्यवसाय, रोजाना होगी भारी कमाई, बन जाएंगे मालिक, दूसरों को रोजगार देंगे

अवाम का सच, 16 सितंबर 2025 बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहतरीन व्यवसायिक विचार आज के समय में…

Scroll to Top