Noida News : भोले-भाले लोगों से ठगी, 125 के खिलाफ FIR, जल्द चलेगा बुलडोजर, जानें पूरा माजरा

admin

LOVE JIHAD : 3 बच्चों की मां निलोफर, चौंकाने वाला 'लव जिहाद', पुलिस भी कांप गई

Last Updated:May 20, 2025, 23:58 ISTNoida Authority News : इन अवैध इमारतों में से कई सरकारी जमीनों पर भी खड़ी कर दी गईं. सेक्टर-49 से लेकर FNG रोड तक खूब अवैध निर्माण हुआ है. इसके पीछे रियल एस्टेट माफिया का हाथ माना जा रहा.X

नोएडा में अवैध इमारतों पर प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, 125 पर एफआईआर, जल्द चलेगानोएडा. यूपी के नोएडा में रियल एस्टेट माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नोएडा प्राधिकरण ने अवैध इमारतों के निर्माण और बिक्री पर सख्त रुख अपना लिया है. प्राधिकरण ने अब तक 150 से अधिक अवैध इमारतों की पहचान की है, जिनमें से 125 के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. यह कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ है, जो बिना अनुमति के फ्लैट और दुकानें बनाकर भोले-भाले लोगों को बेचकर उन्हें ठग रहे थे. प्राधिकरण के अनुसार, इन अवैध इमारतों में से कई सरकारी जमीनों पर भी बनाई गई हैं. सेक्टर-49, बरौला, हाजीपुर, सेक्टर-121 और एफएनजी (FNG) रोड जैसे क्षेत्रों में अवैध निर्माण कार्य तेजी से हुआ है. इन निर्माण कार्यों के पीछे रियल एस्टेट माफिया का हाथ बताया जा रहा है, जो खुद को कॉलोनाइजर बताकर आम लोगों को धोखा दे रहे हैं.

कानून के तहत कार्रवाई

नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) लोकेश एम ने बताया कि प्राधिकरण लगातार ऐसे अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान चला रहा है. हमने कुछ इमारतों को चिन्हित किया है और उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अब तक 125 अवैध निर्माणकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं और जल्द ही डिमोलिशन (ध्वस्तीकरण) की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-बदल जाएगा गोरखपुर…यहां बसेगी अब तक की सबसे बड़ी टाउनशिप, मजदूरों को मिलेगा अपना घर

यह बिल्डिंग अवैध है…

प्राधिकरण की ओर से चिन्हित अवैध इमारतों पर अब “यह बिल्डिंग अवैध है” लिखा जा रहा है ताकि आम जनता को सतर्क किया जा सके और वे ऐसी संपत्तियों में निवेश न करें. इसके साथ ही प्राधिकरण के सीईओ ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संपत्ति को खरीदने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshNoida News : भोले-भाले लोगों से ठगी, 125 के खिलाफ FIR, जल्द चलेगा बुलडोजर

Source link