Uttar Pradesh

Noida News: अब JCB को भी उतारा गया, 50 घंटे में जब 50 फायरकर्मी भी नहीं बुझा पाए आग, क‍ितने द‍िन और लगेंगे



नोएडा के सेक्टर 32 में डंपिंग ग्राउंड में लगी आग बुधवार को 48 घंटे से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी धधक रही है. फायर ब्रिगेड की 15 से ज्यादा गाड़ियां करीब सैकड़ों चक्कर लगाकर पानी का छिड़काव कर चुकी हैं, लेकिन अभी भी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है.

आग के कारण निकलने वाला धुएं के कारण आसपास के इलाके गैस चैंबर बने हुए हैं. फायर ब्रिगेड के 50 से ज्यादा कर्मचारी आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं. नोएडा प्राधिकरण की तरफ से जेसीबी मशीन मंगाकर आसपास मिट्टी को खोद कर गड्ढा किया जा रहा है ताकि अंदर तक लगी आग को फैलने से रोका जा सके. नोएडा प्राधिकरण की तरफ से कई टैंकर भी मौके पर भेजे गए हैं.

सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि यह इलाका दो किलोमीटर लंबा और डेढ़ किलोमीटर चौड़ा है. इस जगह पर हॉर्टिकल्चर के वेस्ट को डंप किया जाता है. तेज हवा के कारण आग पर काबू पाने में काफी दिक्कत हो रही है. उन्होंने बताया की आसपास के सेक्टर में रहने वाले लोगों को भी इसके धुएं से परेशानी हो रही है. इसलिए कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द इस पर काबू पाया जाए. पिछले साल इसी मौसम में जब यहां पर आग लगी थी तो तकरीबन पांच दिन का समय लगा था. कोशिश की जा रही है इसे अगले 24 घंटे के अंदर पूरी तरीके से काबू कर लिया जाए.

सीएफओ पहले ही बता चुके हैं कि आग असामाजिक तत्वों द्वारा लगाई गई है. कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा ही यह आग लगाई गई है. आग बुझाने के बाद उनकी निशानदेही पर काम किया जाएगा.
.FIRST PUBLISHED : March 27, 2024, 21:11 IST



Source link

You Missed

19 rescued after Powai studio hostage drama; suspect killed in encounter
Top StoriesOct 31, 2025

पोयाई स्टूडियो में हिरासत में लेने की घटना के बाद 19 लोगों को बचाया गया, पुलिस ने आतंकवादी को मार गिराया

मुंबई: गुरुवार को मुंबई के पोया क्षेत्र में एक स्टूडियो में 17 बच्चों और दो वयस्कों को एक…

Boulder Rolls Down Hill, Flattens GHMC Truck In Malkajgiri
Top StoriesOct 31, 2025

मलकाजगिरी में घम्मर ट्रक को नीचे गिरने वाला एक बड़ा पत्थर फटकर ट्रक को नष्ट कर देता है।

हैदराबाद: माल्काजगिरी के मल्लिकार्जुननगर में गुरुवार को एक बड़ा पत्थर एक पहाड़ी से नीचे गिर गया और एक…

Scroll to Top