Last Updated:July 12, 2025, 14:51 ISTNoida News: RG लग्जरी होम्स 2010 में बड़े वादों के साथ लॉन्च हुए इस प्रोजेक्ट में 2000 फ्लैट्स बनने थे. डिलीवरी 2014 में होनी थी, लेकिन फंड की कमी ने सपना अधूरा छोड़ दिया. खरीददारों की गुहार, विरोध और अदालतों क…और पढ़ें11 साल बाद सपना होगा साकार, RG लग्ज़री होम्स के 1450 परिवारों को मिलेगा उनका अपनआज का दिन उन 1450 परिवारों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है, जो 11 साल से अपने सपनों के घर की चाबी का इंतजार कर रहे थे. सेक्टर-16बी स्थित RG लग्ज़री होम्स प्रोजेक्ट में गुरुवार सुबह 9 बजे से खरीदारों को उनके फ्लैट की रजिस्ट्री शुरू हो गई. उनका अपना आशियाना आखिरकार सौंपा जाएगा.
2010 में बड़े वादों के साथ लॉन्च हुए इस प्रोजेक्ट में 2000 फ्लैट्स बनने थे. डिलीवरी 2014 में होनी थी, लेकिन फंड की कमी ने सपना अधूरा छोड़ दिया. खरीददारों की गुहार, विरोध और अदालतों की दहलीज तक पहुंचने के बाद आज वह घड़ी आई है. जब RG लग्जरी होम्स में रौनक लौट रही है. उनके सपन साकार होते दिख रहे हैं.
NCLT आदेश पर ठप पड़े प्रोजेक्ट में आई जान
एनसीएलटी के 2020 के आदेश के बाद प्रोजेक्ट को एक निजी बैंक का सहारा मिला और अक्टूबर 2021 में ठप्प पड़ा निर्माण कार्य फिर शुरू हुआ. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने हाल ही में डेढ़ हजार फ्लैट्स के लिए आक्यूपेंसी सर्टिफिकेट (OC) जारी कर दिया है, जिससे 1450 फ्लैट्स की रजिस्ट्री और हैंडओवर अब संभव हो पाया है.
इनका भी सपना जल्द होगा साकारइसके साथ ही 468 खरीदारों के लिए भी राहत भरी खबर है. बिल्डर ने उनके फ्लैट्स की OC के लिए आवेदन दे दिया है और प्रक्रिया अंतिम चरण में है. RG लग्ज़री होम्स के मीडिया प्रभारी मनु मोहिंदर का दावा है कि जल्द ही इन फ्लैट्स की रजिस्ट्री भी शुरू होगी.Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradeshhomeuttar-pradesh11साल बाद सपना होगा साकार, RG लग्ज़री होम्स के 1450 परिवारों को मिलेगा प्लैट