Uttar Pradesh

Noida में इंसानियत शर्मसार! महज 3000 हजार केलिए सब्जीवाले को पीटा, निर्वस्त्र घुमाया, सिटी मजिस्ट्रेट ने लिया एक्शन



हाइलाइट्सनोएडा में 3000 रुपए की उधारी सब्जी विक्रेता को महंगी पड़ी आढ़ती ने रेहड़ी लगाने वाले को पहले पीटा, फिर निर्वस्त्र घुमाया नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा के फल मंडी में 3000 रुपए की उधारी सब्जी विक्रेता को इतनी महंगी पड़ जायेगी, उसने कभी सोचा नहीं था. दरअसल, नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के फल मंडी में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स को पूरा नंगा करके बाजार में घुमाया जा रहा है और दूसरी तरफ उसकी वीडियो भी बनाई जा रही थी. इस व्यक्ति पर लहसुन के 3000 हजार रुपए बकाया था. बकाया न चुकाने पर मंडी में ही कुछ लोगों द्वारा इसके साथ मारपीट की गई और उसको नंगा कर पूरे बाजार में घुमाया. इस मामले में एक्शन लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने आढ़ती का लाइसेंस कैंसल कर दिया है. फेस-2 में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.

सिटी मजिस्ट्रेट धमेंद्र कुमार ने बताया कि फेज-2 की फल मंडी में सरस्वती ट्रेडिंग कंपनी है. कंपनी सुंदर की है, वो काफी लंबे समय से यहां काम कर रहा है. मैनपुरी निवासी अमित उससे लहसुन लेता था. जिसे वो फुटकर में बेचता था. मंगलवार दोपहर को अमित, सुंदर से सामान लेने के लिए उसकी दुकान पर आया. यहां सुदंर ने अमित से पुराने बकाया पैसे मांगे, जिस पर अमित ने पैसे होने से इनकार कर दिया. मामला यहीं नहीं रुका. सुंदर ने अमित को पहले पीटा, उसके बाद उसे कपड़े उतारने को कहा. यहीं नहीं उसके शरीर से पूरे कपड़े उतारने के बाद उसे बेइज्जत करते हुए मंडी में घुमाया. उसका वीडियो बनाया और मारपीट भी की.

वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया. जानकारी सिटी मजिस्ट्रेट को दी गई. मौके पर फेज-2 पुलिस को भेजा गया. पीड़ित के बयान के आधार पर फेज-2 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी सुंदर की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. वहीं सिटी मजिस्ट्रेट ने सरस्वती ट्रेडिंग कंपनी का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. फिलहाल पीड़ित की काउंसलिंग कराई जा रही है. इसके बाद उससे पूरी जानकारी जुटाई जाएगी. घटना के बाद से सुंदर फरार है.
.Tags: Noida news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 08:33 IST



Source link

You Missed

Centre to introduce model state cinema regulations and boost film sector, says Minister at 71st National Film Awards
Top StoriesSep 23, 2025

केंद्र सरकार द्वारा राज्य स्तरीय सिनेमा नियमों का प्रस्ताव और फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने की घोषणा : मंत्री ने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में कहा

नई दिल्ली: केंद्र सरकार देश की फिल्म और मनोरंजन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक श्रृंखला की…

Trump calls NATO allies funding war against themselves with Russian oil
WorldnewsSep 23, 2025

ट्रंप ने कहा कि नाटो सहयोगी रूसी तेल के खिलाफ युद्ध में अपने साथ ही फंडिंग कर रहे हैं

न्यूयॉर्क, 23 सितंबर 2025 – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को फिर से नाटो के सभी यूरोपीय…

Scroll to Top