Uttar Pradesh

Noida: जिला अस्पताल की लिफ्ट में फंसे 6 लोग, पैनिक बटन ने भी नहीं किया काम, ऐसे निकले बाहर



हाइलाइट्सजिला अस्पताल की लिफ्ट में दो बच्चे समेत छह लोग 15 मिनट तक फंसे रहेइससे पहले भी अस्पताल और सीएमओ कार्यालय की लिफ्ट में लोग फंस चुके हैंनोएडा. नोएडा के सेक्टर-39 जिला अस्पताल की लिफ्ट में दो बच्चे समेत छह लोग 15 मिनट तक फंसे रहे. अस्पताल के इलेक्ट्रिशियन ने इन लोगों को निकाला. इससे पहले भी अस्पताल और सीएमओ कार्यालय की लिफ्ट में लोग फंस चुके हैं. जिला अस्पताल में रविवार की शाम करीब पांच बजे मरीज से मिलकर एक पुरुष, दो बच्चे और तीन महिलाएं ग्राउंड फ्लोर पर आ रहे थे. इसी दौरान दूसरे फ्लोर पर बंद हो गई.

लिफ्ट बंद होने की स्थिति में उन लोगों ने लिफ्ट के अंदर से पैनिक बटन दबाया, आवाज लगाई और जानकारों के पास कॉल भी की, लेकिन कोई नहीं आया. करीब 15 मिनट बाद अस्पताल के इलेक्ट्रिशियन ने लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकाला. किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा था. जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. रेनू अग्रवाल ने बताया कि लिफ्ट बंद होने के दस मिनट के अंदर लोगों को बाहर निकाल लिया गया था. किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है. लिफ्ट में कोई मरीज नहीं था. बिजली जाने पर लिफ्ट बंद हुई थी. मेंटनेंस करने वाली कंपनी को नोटिस भी जारी किया जाएगा.

तीमारदार और मरीज खुद आपरेट करते है लिफ्टजिला अस्पताल और सीएमओ कार्यालय में 12 लिफ्ट हैं. एक भी लिफ्ट में ऑपरेटर नहीं है, जिससे लिफ्ट में फंसने के तुरंत बाद लोगों को निकाला जा सके. वहीं अस्पताल में एक शिफ्ट में एक ही इलेक्ट्रिशियन है. अगर कोई लिफ्ट फंसती है तो उसे खोलने में 10 मिनट से ज्यादा ही समय लगता है. इससे पहले भी जिला अस्पताल में कई लोग लिफ्ट में फंस चुके हैं. लिफ्ट बंद होने की स्थिति में बेसमेंट में चली जाती है. इन लिफ्ट को आपरेट करने के लिए एक भी आपरेटर नहीं है. मरीज या तीमारदार खुद ही लिफ्ट को आपरेट भी करते है.

हाल में हुईं लिफ्ट में घटनाएं15 सितंबर 2023 बिसरख में निर्माणाधीन आम्रपाली की एक बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से 8 मजदूरों की मौत हो गई.

17 जुलाई 2023 ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी- 2 की गैलेक्सी सोसायटी में देर रात एक बच्चा लिफ्ट में फंस गया. कड़ी मशक्कत से उसे बाहर निकाला जा सका.

22 अप्रैल 2023 ग्रेनो वेस्ट की एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसाइटी के आइजीएल टावर की लिफ्ट खराब हो जाने के कारण दो महिला समेत पांच लोग लिफ्ट के अंदर फंस गए. घंटों बाद उन्हें निकाला जा सका.

28 जूलाई 2023 सेक्टर-63 के एफ-464 स्थित कंपनी में लिफ्ट गिरने के कारण कंपनी के सुपरवाइजर की मौत हो गई.

14 जनवरी 2023 ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 कमर्शियल बेल्ट में एस एल टावर की लिफ्ट फंस गई, एक दर्जन से ज्यादा स्टूडेंट्स दो मंजिलों के बीच लिफ्ट में फंस गए.
.Tags: Noida news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 10:59 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top