Uttar Pradesh

Noida Heliport Yojana: फिर अधर में लटकी नोएडा हेलीपोर्ट योजना, दूसरी बार भी टेंडर रद्द, 210 दिनों में भी पूरी नहीं हुई बिड



नोएडा. नोएडा प्राधिकरण की एक बड़ी योजना को फिर झटका लगा है. उसकी हेलीपोर्ट योजना के टेंडर को दूसरी बार निरस्त कर दिया है. अब तीसरी बार इसके लिए ग्लोबल टेंडर जारी किए जाएंगे, जिसके लिए दोबारा से नोटिंग तैयार की जाएगी। दरअसल, टेक्निकल बिड खुलने के बाद फाइनेंशियल बिड खुलने के बीच 180 दिन का समय होता है. ये प्रक्रिया 210 दिन में भी पूरी नहीं हो सकी.  बता दें, दो बार जारी हुए ग्लोबल टेंडर में एक ही कंपनी आई थी. अब उसे और अन्य कंपनियों को लंबा इंतजार करना होगा.

दरअसल नोएडा के सेक्टर 151ए में  हेलीपोर्ट के निर्माण में 43.13 करोड़ रुपए खर्च कर किए जाने है. इसका डिजाइन बेल 412 (12 सीटर) के अनुसार तैयार किया गया है. हेलीपोर्ट में 5 बेल 412 के पार्किंग एप्रान की सुविधा दी जानी है. इस हेलीपोर्ट में वीवीआईपी या आपातकाल के समय 26 सिटर एमआई 172 भी उतारा जा सकेगा. यहां से नोएडा वासियों को चार धाम की यात्रा कराने का प्रस्ताव भी है. फिलहाल के लिए योजना के लिए अभी नोएडा वासियों को लंबा इंतजार करना होगा.

लखनऊ में बैठक कैंसिल होने के बाद लिया गया निर्णय

हेलीपोर्ट की फाइनेनशियल बिड को इस हफ्ते शासन स्तर से मंजूरी मिलनी थी. इसके लिए लखनऊ में बैठक होनी थी. टेंडर प्रक्रिया में सिर्फ एक कंपनी रिफैक्स एयरपोर्ट एवं ट्रांसपोर्टेशन प्राइवेट लिमिटेड आई हुई थी. प्राधिकरण की ये बड़ी परियोजना है, ऐसे में शासन स्तर पर गठित कमेटी के सामने ही फाइनेनशियल बिड खोली जानी थी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. बैठक कैंसिल होने के बाद अब प्राधिकरण ने टाइम पीरियड का हवाला देते हुए इसके टेंडर को रद्य कर दिया है. हेलीपोर्ट को पीपीपी मॉडल पर बनाया जाना था.

दिसंबर में जारी हुए थे ग्लोबल टेंडर31 दिसंबर 2021 को हेलीपोर्ट के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किए गए थे। 31 मार्च 2022 को टेक्निकल बिड खोली गई। जिसमें रिफैक्स एयरपोर्ट एवं ट्रांसपोर्टेशन प्राइवेट लिमिटेड  कंपनी आई थी। इससे पहले भी परियोजना के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किए गए थे। उसमे भी यही कंपनी आई थी।

देश के इन शहरों में होना था हवाई सफर 

100 से 200 किमी में मथुरा,आगरा200 से 300 किमी में मसूरी , यमुनोत्री, पंतनगर, नैनीताल, उत्तरकाशी, श्री नगर, गोचर, अलमोड़ा, न्यू टिहरी, शिमला, हरिद्बार जयपुर, चंडीगढ़, ओली300 से 400 किमी बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री , जोशीमठ, रामपुर, मंडी, अजमेर400 से 500 किमी मनाली, बीकानेर, जोधपुर, डलहौजी, अयोध्या
.Tags: Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 7, 2023, 10:09 IST



Source link

You Missed

Police, Commission question NARI-2025 report for ranking Dehradun as 'unsafe' city
Top StoriesSep 17, 2025

पुलिस और आयोग ने डेहरादून को ‘अन्यायपूर्ण’ शहर घोषित करने वाले एनएआरआई-2025 रिपोर्ट की प्रामाणिकता पर सवाल उठाया है

पुलिस जांच की शुरुआत व्यापारिक संगठनों, होटल संघों और शैक्षणिक संस्थानों से व्यापक आपत्तियों के बाद हुई, जिन्होंने…

At least 17 dead, 13 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Top StoriesSep 17, 2025

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, 13 लोग लापता हैं।

उत्तराखंड में मानसून की वापसी ने देहरादून शहर में विनाशकारी बाढ़ की एक नई लहर को लॉन्च किया…

Scroll to Top