Uttar Pradesh

Noida-Greater Noida और गाजियाबाद में हजारों लोगों को जल्द मिलेंगे उनके फ्लैट, जानें प्लान



नोएडा. गाजियाबाद (Ghaziabad), नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में लाखों लोग ऐसे हैं जिन्हें कई-कई साल बाद भी उनके फ्लैट नहीं मिल पा रहे हैं. खरीदारों ने 80 से 100 फीसद तक बिल्डर को पैसा दे दिया है, इसके बावजूद रजिस्ट्री की बात तो छोड़िए फ्लैट पर कब्जा तक नहीं मिला है. उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (UP RERA) की कोशिशों के चलते जल्द ही हजारों लोगों को नोएडा (Noida)-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में उनके फ्लैट मिलने की उम्‍मीदें बढ़ गई हैं. फ्लैट का न सिर्फ कब्जा मिलेगा बल्कि उसकी रजिस्ट्री भी होगी. दो दिन पहले ही नोएडा की एक सोसाइटी में 300 से ज्यादा फ्लैट खरीदारों (Flat Buyers) को रेरा ने उनके फ्लैट दिलाए हैं. जल्द ही 13 और प्रोजेक्ट को रेरा पूरा करा रहा है.
यूपी रेरा के चेयरमैन राजीव कुमार का कहना है कि रेरा लगातार ऐसे प्रोजेक्ट को पूरा करा रहा है, जिन्हें बिल्डर ने किसी न किसी वजह के चलते अधूरा छोड़ दिया था. दूसरी तरफ, फ्लैट खरीदार भटकने को मजबूर थे. अब जल्‍द ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सम्पदा लिविया, नाइट कोर्ट, कैलिप्सो कोर्ट, एप्पल 7, नोविना ग्रीन्स, यूनीबेरा, ला-कासा अंसल एक्वापोलिस, कासा ग्रांड, ला-पैलेसिया, ला-गैलेक्सिया, स्प्रिंग व्यू हाइट्स, वसुन्धरा ग्रैंड के फ्लैट खरीदरों को राहत देते हुए फ्लैट का कब्जा और रजिस्ट्री दोनों ही दिलाए जाएंगे.

यूपी रेरा ने कैलिप्सो कोर्ट में दिलाए 304 फ्लैट
यूपी रेरा के मीडिया प्रभारी रीतेश की मानें तो नोएडा सेक्टर-128 में कैलिप्सो कोर्ट प्रोजेक्ट चल रहा था. लेकिन बिल्डर की लापरवाही के चलते प्रोजेक्ट के टावर नंबर 7, 8, 11 और 12 का काम अधूरा रह गया. बीते कई साल से चारों टावर का काम ऐसे ही पड़ा हुआ था. इसके बाद यह केस यूपी रेरा में आया तो इस प्रोजेक्ट को एक दूसरे बिल्डर से पूरा कराया गया. इसके बाद नोएडा अथॉरिटी में अधिभोग प्रमाण पत्र (ओसी) के लिए आवेदन किया गया है.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच शुरू हुआ एक और एक्सप्रेसवे का काम, जानें प्लान

फ्लैट खरीदने से पहले प्रोजेक्ट के बारे में ऐसे करें जानकारी

यूपी रेरा ने बिल्डर्स से 3183 प्रोजेक्ट के बारे में डिटेल रिपोर्ट मांगी है. यह रिपोर्ट मिलते ही इसे यूपी रेरा की बेवसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. इस रिपोर्ट में फ्लैट खरीदार को प्रोजेक्ट से जुड़े बिल्डर का नाम, प्रोजेक्ट की कैटेगिरी, संबंधित अथॉरिटी का नाम, प्रोजेक्ट शुरू और पूरा होने की वास्तविक तिथि, स्वीकृत प्लान का वक्त, प्रोजेक्ट पूरा करने की संशोधित तिथि, कुल टावर और ब्लॉक, कुल यूनिट, बनकर तैयार टावर और यूनिट, पिछली तिमाही प्रगति रिपोर्ट, रिपोर्ट नहीं देने पर लगा जुर्माना, कंप्लीशन और ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट की तारीख, खरीदारों की शिकायत, यूपी रेरा के रिफंड, कितने खरीदारों को कब्जा दिया, कितने फ्लैट तैयार हैं, कितने बाकी और कब्जा देने के आदेश समेत और भी कई बिंदुओं पर जानकारी मिल सकेगी.

संपूर्ण पीठ में बैठेंगे सभी सदस्य और सचिव

जानकारों की मानें तो यूपी रेरा में अभी चार पीठ हैं. यूपी रेरा के चेयरमैन राजीव कुमार की पीठ वन ए, सदस्य भानु प्रताप सिंह की पीठ तीन और सदस्य कल्पना मिश्रा की पीठ एक के अलावा पीठ दो भी है. पीठ दो में सेवानिवृत्त सदस्य बलविंदर कुमार सुनवाई करते थे. लेकिन अब संपूर्ण पीठ में ये सभी सदस्य शामिल होकर सुनवाई करेंगे. इनके अलावा यूपी रेरा के सचिव राजेश कुमार त्यागी संपूर्ण पीठ का हिस्सा रहेंगे. जिन शिकायतों पर सामान्य पीठ निर्णय नहीं लेती है उसे संपूर्ण पीठ के पास भेजने का नियम है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Builder Society Noida Fines, Greater noida news, Noida news, UP RERAFIRST PUBLISHED : June 06, 2022, 12:29 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top