Noida Police : आरोप है कि बदमाशों को पकड़ने के बाद एसओजी टीम ने उन्हें 10 लाख रुपये लेकर छोड़ा था. इसके बाद 20 लाख रुपये की और डिमांड की गई थी. रकम न देने पर एसओजी की टीम बदमाशों के दिल्ली स्थित घर पहुंची और एनकाउंटर की धमकी दी. इससे डरकर बदमाशों ने 10 लाख रुपये का इंतजाम किया और चोरी की क्रेटा कार को अपनी बताकर पुलिसकर्मियों को दे दी. इस मामले में नोएडा पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के इंस्पेक्टर शावेज खान और हेड कांस्टेबल अंबरीश कांत यादव को बर्खास्त किया गया है.
Source link
Chevella Bus Accident Victim Family’s Compensation Goes Missing In Bureaucracy
HYDERABAD: Two weeks after the Chevella bus accident claimed at least 19 lives, the family of TGSRTC driver…

