Uttar Pradesh

Noida: बूंद-बूंद पानी को तरसे नोएडा की इस सोसाइटी के लोग, जानें वजह



रिपोर्ट: आदित्य कुमार
नोएडा. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ट्राइडेंट एंबेसी सोसाइटी में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है. हालांकि इस वक्‍त सोसाइटी के बाहर पानी के टैंकर लगाए गए हैं, ताकि लोगों के घर पर पानी पहुंच सके. दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-1 में एक निर्माणधीन बेसमेंट गिर गया. बेसमेंट सड़क के नीचे था जिस कारण सड़क भी टूट गई. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने घटना का मामला संभाला और नोटिस जारी कर बिल्डर से जवाब मांगा. इस बीच निर्माणधीन बेसमेंट के गिरने के कारण ट्राइडेंट एंबेसी सोसाइटी में पानी पहुंचाने वाला पाइप लाइन दब गया.
सोसाइटी के निवासी सुमित अरोड़ा बताते हैं कि जब से वो निर्माणाधीन बेसमेंट गिरा था उस वक्त से ही पानी की समस्या कई घरों में शुरू हो गई थी. इस सोसाइटी में कुल 1200 फ्लैट्स हैं जिसमें से 1100 में परिवार रह रहे हैं. सबको पानी की समस्या होने लगी थी. इसको देखते हुए सोसाइटी के लोगों ने रात को ही पानी के लिए टैंकर लगाए थे, जिससे पाइप के माध्यम से घरों में पानी पहुंचा था.
बिल्डर के खिलाफ होगी कार्रवाईग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने मामले की गंभीरता से समझते हुए, सड़क को भरने का काम शुरू कर दिया था. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को बताया कि गढ्ढे को तुरंत ही भर दिया गया था. अधिकारियों को भी मौके पर जायजा लेने के लिए भेजा गया था. फैसला लिया गया है कि इस साइट पर काम करने वाले बिल्डर को भी जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा. उसके बाद उचित कार्रवाई और फाइन भी जांच के बाद लगाए जाएंगे. लोगों को हो रही समस्या को देखते हुए पानी की भी समस्या को दूर करा दिया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Noida news, Water CrisisFIRST PUBLISHED : October 12, 2022, 16:59 IST



Source link

You Missed

Michigan healthcare worker placed on leave over Charlie Kirk comments
HealthSep 16, 2025

मिशिगन के स्वास्थ्य सेवा कर्मी को चार्ली किर्क के बयानों के कारण छुट्टी पर रखा गया है।

न्यूयॉर्क, 14 सितंबर – एक हेल्थकेयर वर्कर डेट्रॉइट, मिशिगन में हेनरी फोर्ड हेल्थ में काम करता है, को…

MP youth loses life in industrial mishap after moving with father for work
Top StoriesSep 16, 2025

मध्य प्रदेश के एक युवक की मौत कारखाने में हादसे में हुई, जो अपने पिता के साथ काम के लिए शहर छोड़कर आया था

अहमदाबाद: मध्य प्रदेश से आए एक युवक ने अपने पिता के साथ गुजरात में एक बेहतर जीवनशैली की…

Scroll to Top