Uttar Pradesh

नोएडा एयर क्वालिटी इंडेक्स: नोएडा में हल्की हवा ने बदला मौसम का मिजाज, तो वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स जस का तस..अब सिर्फ बारिश ही दिलाएगी प्रदूषण से मुक्ति

नोएडा में हल्की हवा ने बदला मौसम का मिजाज, तो वहीं AQI जस का तस

नोएडा: नोएडा-एनसीआर समेत पश्चिमी यूपी का मौसम सोमवार शाम से बदला हुआ है. हल्की रफ्तार से बह रही हवा ने तापमान में गिरावट ला दी है, जिससे लोगों को ठंडी का एहसास होने लगा है. वहीं अगर बात AQI की करें, तो कोई बदलाव नहीं है जस के तस है. एक्सपर्ट की मानें तो अगले दिनों में बारिश होने के आसार हैं और बारिश के बाद ठंड एक दम बढ़ेगी और आसमान साफ होगा जिससे AQI में गिरावट देखने को मिलेगी जिससे बेहतर स्थिति में लोग सांस ले सकेंगे.

सोमवार की शाम होते होते नोएडा एनसीआर का मौसम एकदम बदल गया आसमान में हल्के घने बादल छा गए और ठंडी हवा का लोगों को एहसास होने लगा. इस बारे में हमने मौसम विभाग के वैज्ञानिक वी. के. शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. अगर बारिश होती है, तो तापमान में एकदम गिरावट आएगी साथ ही एक्यूआई लेवल भी गिर जाएगा और लोगों को ठंडक का एहसास होने लगेगा.

नोएडा ग्रेटर नोएडा का बीते 3 दिनों से एक्यूआई का लेवल 200 से 250 के बीच में अटका हुआ है, जो खराब श्रेणी में आता है. अब अगर आज या कल या फिर आने वाले दिनों में बारिश होती है, तो उससे आसमान साफ होगा और AQI लेवल और नीचे आएगा, जिससे बेहतर स्थिति में नोएडा की हवा पहुंच जाएगी. हालांकि, बारिश के बाद तापमान में एक दम गिरावट होगी जिससे ठंड भी बढ़ेगी.

You Missed

स्वाद-सेहत का परफेक्ट कॉम्बो, घर पर बनाएं फूली पालक पूरी जिसे सब करें वाह-वाह
Uttar PradeshOct 28, 2025

तौकीर रजा आज अदालत में होंगे, लखनऊ में कामिल और फाजिल डिग्री धारक नहीं बन सकेंगे मदरसा शिक्षक

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें: कल्याण सिंह नगर जिले का प्रस्ताव, मायावती की मुस्लिम भाईचारा बैठक और अन्य…

Scroll to Top