Uttar Pradesh

नोएडा वालों ने जमकर छलकाए जाम, सिर्फ 4 दिनों में गटक गए 25 करोड़ की शराब, टूटा रिकॉर्ड

धीरेंद्र कुमार शुक्ला /ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश का गौतम बुद्ध नगर जिला इन दिनों चर्चाओं में है. चाहे वो सोसाइटियों की समस्या को लेकर हो, चाहे विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों में  बिक्री को लेकर हो. आज हम आपको बताएंगे कि दिवाली के पर्व पर गौतम बुद्ध नगर जिले में कितने करोड़ की शराब बिकी है. पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत से ज्यादा उछाल देखने को मिला है.यानी की 29 अक्टूबर से लेकर 1 नवंबर के बीच गौतम बुद्ध नगर जिले में 25 करोड रुपए की शराब बिकी है. जो पिछले साल की तुलना में 25% से ज्यादा है.

जिला आबकारी अधिकारी ने दी जानकारी

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने लोकल 18 से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस साल अक्टूबर के महीने में लोगों ने कल 250 करोड़ रुपए की शराब खरीदी. जो पिछले साल के 204 करोड़ की तुलना में काफी अधिक है. उन्होंने  आगे बताया कि इस अवधि में लोगों ने बड़ी मात्रा में अंग्रेजी,  देसी शराब और बीयर की खरीदारी की है.

इस दीपावली के अवसर पर शराब बिक्री पिछले साल की बिक्री से लगभग 7 करोड़ से ज्यादा की है. सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह बढ़ोतरी त्योहारी सीजन की वजह से है. जब लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाने के लिए खरीदारी करते हैं.

गौतम बुद्ध नगर जिले में 564 दुकान

जिला आबकारी अधिकारी ने आगे बताया कि गौतम बुद्ध नगर जिले में शराब की 564 दुकानें हैं. जो शहर के अलग-अलग इलाकों में फैली हुई हैं. शराब की बढ़ती मांग को लेकर इन दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई. जिले में शराब की बिक्री पर नजर रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि वह त्योहारों के समय अधिकतम सुरक्षा और नियमों का पालन सुनिश्चित करते हैं. जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो. हर तरीके से दुकान संचालक और खरीदारों के लिए व्यवस्थाएं की जाती हैं. किसी तरह की कोई गड़बड़ नहीं होती है. इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहता है.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 13:18 IST

Source link

You Missed

Fertilizer shortage raise the hackles of RSS-affiliated Bhartiya Kisan Sangh in BJP-ruled Madhya Pradesh
Top StoriesSep 4, 2025

खाद्य तेल की कमी से भाजपा शासित मध्य प्रदेश में आरएसएस से जुड़े भारतीय किसान संघ की नाराजगी बढ़ी है

भोपाल: मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में उर्वरक की कमी ने न केवल राजनीतिक दलों और किसान संगठनों…

authorimg
Uttar PradeshSep 4, 2025

निर्फ रैंकिंग 2025 : इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने लगाई 100 स्थानों की छलांग, निर्फ रैंकिंग के 101-150 बैंड में मिली जगह

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 में अच्छा प्रदर्शन किया है. इस वर्ष विश्वविद्यालय को इंजीनियरिंग कैटेगरी में…

Scroll to Top