Last Updated:July 11, 2025, 17:53 ISTNoida Authority News : जो आवंटी काम शुरू करने में ढिलाई बरत रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर चूड़ी टाइट की जाएगी. 100 करोड़ से ज्यादा के बकायेदारों पर फोकस रहेगा. नक्शा स्वीकृति में हो देरी पर भी बड़ा अपडेट है.नोएडा में जल्द पूरे होगें ये 11 बड़े प्रोजेक्ट, और इन वकीलों सहित अधिकारियों कोनोएडा. यूपी के नोएडा प्राधिकरण से जुड़ा बड़ा अपडेट है. उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने नोएडा प्राधिकरण के कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा की. बैठक में प्राधिकरण के अधिकारियों को शहर के सभी विकास कार्यों, निवेश को बढ़ावा देने और जनता से जुड़ी मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए कई निर्देश दिए. इस बैठक में प्राधिकरण के सीईओ समेत दूसरे आलाधिकारी मौजूद रहे. 11 प्रोजेक्ट को जल्द पूरे करने, वकीलों और अधिकारियों पर कार्यवाही की भी बात कही गई है.
नोएडा प्राधिकरण की ओर से जिन निवेशकों को भूमि आवंटित की जा चुकी है, उन्हें जल्द से जल्द यूनिट शुरू करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. जो आवंटी अब तक परियोजना शुरू करने में ढिलाई बरत रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. जहां खाली जगहों को उपयोग में लाया सकता है. जो आवंटित भूमि है, उनको रोजगार पैदा करने और औद्योगिक विस्तार के लिए यूज किया जाएगा.
100 करोड़ के बकायेदारों पर फोकस
जिन मामलों में न्यायालय के आदेशों के चलते कार्रवाई सीमित है, उनमें कड़ी पैरवी होगी, ताकि प्राधिकरण का राजस्व को घाटा न हो. बीते 21 दिसंबर 2023 को जारी शासनादेश के तहत फ्लैट खरीदारों को राहत दिलाने के लिए बिल्डरों की ओर से जमा की गई बकाया धनराशि के बाद भी रजिस्ट्री नहीं हुई, उनकी जल्द रजिस्ट्री होगी. अन्य प्रोजेक्ट में रजिस्ट्री के लिए बिल्डर से बकाया जमा कराया जाएगा. 100 करोड़ से अधिक के बकायेदारों पर फोकस रहेगा. अगाहपुर पेट्रोल पंप से NSEZ तक एलिवेटेड रोड, चिल्ला रेगुलेटर से महामाया तक शाहदरा ड्रेन के समानांतर एलिवेटेड रोड, सेक्टर-96 में प्रशासनिक भवन, सेक्टर 151ए में गोल्फ कोर्स सहित जरूरी निर्माण परियोजनाओं को जल्द पूरा किया जाएगा. नोएडा में सभी HT और LT ओवरहेड लाइनों को जल्द अंडरग्राउंड किया जाएगा.
सेक्टर-94 में वेस्ट टू वंडर पार्क, सेक्टर-18 के सामने घंटाघर की परियोजनाओं का जल्द नोएडावासी लुफ्त उठाएंगे. नोएडा में जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से कचरे के वैज्ञानिक रेमेडिएशन की प्रक्रिया लागू की जाएगी. जो वकील प्राधिकरण के केस को लेकर अदालत में अच्छा प्रदर्शन और आउटपुट नहीं दे रहे हैं, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. या कहें de-empanel कर दिया जाएगा. नोएडा प्राधिकरण में विभागीय जांच झेल रहे अधिकारियों और कर्मचारियों के मामलों में शासन स्तर से समन्वय कर तुरंत निस्तारण होगा. उन पर कार्यवाही की तलवार लटकेगी. प्राधिकरण की परिसंपत्तियों से जुड़े नक्शा स्वीकृति में हो देरी का तय समय में निपटारा किया जाएगा.Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshनोएडा वाले काटेंगे मजा, इन वकीलों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता