नोएडा. नोएडा में पुलिस ने सोमवार दोपहर को चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के पांच बदमाशों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि ये बदमाश इससे पहले गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित कई प्रदेशों में चोरी की दर्जनों वारदात को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी. थाना सेक्टर-39 की पुलिस ने इनके पास से पूर्व में चोरी किये गये लाखों रुपये मूल्य के आभूषण, नकदी, ताला तोड़ने के उपकरण बरामद किये हैं.
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि नोएडा क्षेत्र के विभिन्न घरों में पिछले कुछ दिनों से चोरी की वारदातें हो रही थीं. उन्होंने कहा कि इन घटनाओं को रोकने के लिए थाना सेक्टर 39 पुलिस के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर को सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई की और सुरेंद्र, विक्रांत सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है. उन्होंने बताया कि इनके पास से नोएडा के सेक्टर 108 स्थित एक घर से चोरी किए गए लाखों रुपये कीमत के जेवरात, 32 हजार रुपये नकद और अन्य सामान बरामद किए गए हैं.
कुछ और बरामद हो सकता है चोरी का सामानगैंग का खुलासा करते हुए अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए चोरों से गहन पूछताछ जारी है. इसमें चोरों ने कई अहम जानकारियां दी हैं. इसके आधार पर पुलिस टीम कार्रवाई में जुट गई है. उन्होंने बताया कि इनके पास से चोरी के कुछ और सामान बरामद किये जाने की संभावना है.
इन राज्यों में दे चुके हैं चोरी की घटनाओं को अंजामउन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि ये बदमाश इससे पहले गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और दिल्ली सहित कई प्रदेशों में चोरी की दर्जनों वारदात को अंजाम दे चुके हैं. यहां पर ये चोर कई बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Delhi police, New Delhi news, Noida news, Noida PoliceFIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 19:11 IST
Source link
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…