Uttar Pradesh

नोएडा में यू-ट्यूबर की पीट-पीट कर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार



नोएडा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश नोएडा स्थित थाना दनकौर क्षेत्र में रहने वाले एक यू-ट्यूबर की 7 लोगों ने कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकि आरोपियों की तलाश की जा रही है.

थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि बलवीर, पुत्र हो राम ने बीती रात को थाने में घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि मनीष, प्रिंस, विक्की, विजय, योगेंद्र, कपिल, और मिंकू ने उसके बेटे दीपक को 28 जनवरी को घर से बुलाया और उसे अपने साथ ही ले गए.

मृतक के पिता ने शिकायत में आगे कहा है कि आरोपियों ने उनके बेटे को शराब पिला कर पहले बेसुध कर दिया तथा उसके बाद उनके बेटे के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसके बाद सभी आरोपी वहां से भाग गये. अत्यंत गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने दो आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि एक आरोपी मनीष भी यू-ट्यूबर है. उससे दीपक ने यूट्यूब चैनल खरीदा था और बाद में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.

पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दीपक करीब पांच वर्षों से अपनी मां के साथ मिलकर यू-ट्यूब चैनल चलाता था. दीपक यू-ट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाता था और उसके फॉलोअर भी हैं.
.Tags: Viral newsFIRST PUBLISHED : January 30, 2024, 12:25 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

उत्तर प्रदेश राजनीति: मेरी आर्थिक स्थिति खराब है… मेरठ पहुंचे आजम खान का फिर दर्द सामने आया, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

मेरठ पहुंचे आजम खान का फिर छलका दर्द मेरठ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री…

Scroll to Top