Uttar Pradesh

नोएडा में वकील की हत्या के आरोपी के साथ STF की मुठभेड़, पुलिस ने पैर में गोली मार किया गिरफ्तार



नोएडा. नोएडा में वकील की हत्या (Murder of lawyer) करने वाले आरोपी की नोएडा पुलिस (Noida Police) और STF के साथ मुठभेड़ हुई. इसमें आरोपी को भागते समय गोली मारी गई, गोली आरोपी के पैर में लगी, इसके बाद थाना फेज 2 क्षेत्र में हुई वकील की हत्या के मुख्य आरोपी संदीप (Sandeep) को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी गिरफ्तरी के दौरान एक सब इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनकर भागने की फिराक में था, तभी पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई में उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.

नोएडा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें 25 अक्टूबर को वकील की हत्या हुई थी. सेंट्रल नोएडा के डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि बीते 25 अक्टूबर को नोएडा के फेस 2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत इलाहाबाद गांव में रहने वाले एडवोकेट निशांत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी संदीप को पकड़ने के लिए 4 टीमें गठित की गई थीं. आरोपी संदीप की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. प्रॉपर्टी विवाद में आरोपी संदीप ने वकील निशांत की हत्या की थी.
पुलिस ने वकील निशांत की हत्या करने वाले आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया और जिस हथियार से संदीप ने निशांत की हत्या की थी पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी संदीप ने एक सब-इंस्पेक्टर की पिस्टल छीन कर पुलिस पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की. ऐसे में पुलिस ने आरोपी संदीप पर जवाबी कार्रवाई की. जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस की गोली आरोपी संदीप के पैर में लग गई. पुलिस ने संदीप को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.
मिली जानकारी के मुताबिक संदीप मृतक निशांत का भतीजा है. निशांत के परिजनों ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया था कि निशांत और संदीप के बीच जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. पुलिस ने वकील की हत्या के मामले में पहले ही संदीप की पत्नी सविता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सविता पर आरोप है कि उसको निशांत की हत्या के बारे में पहले से ही पता था लेकिन उसने यह बात घर में किसी को नहीं बताई.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 20, 2025

बोरे में भर लिया सोना-चांदी और 5 लाख रुपये, चिल्लाने लगा व्यापारी, गांव वालों ने बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ा

Last Updated:December 19, 2025, 23:33 ISTउत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के खितौरा गांव में बीच बाजार सराफा व्यापारी…

Scroll to Top