Uttar Pradesh

नोएडा में विभिन्न जगहों से चार किशोरियों के लापता होने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस



नोएडा. गौतम बुद्ध नगर जिला के विभिन्न जगहों से चार किशोरियों के लापता होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 27 के एक निवासी ने सेक्टर 20 थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी 16 वर्षीय बहन शीतल 22 अगस्त को सुबह साढ़े छह बजे स्कूल के लिए निकली थी उसके साथ पड़ोस में रहने वाली निभा और अलीशा नामक दो छात्राएं भी गई थीं, लेकिन तीनों एक साथ लापता हो गई हैं.
प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य मामले में सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 22 में रहने वाले एक व्यक्ति की 14 वर्षीय बेटी काजल के 26 अगस्त से लापता होने की सूचना है. उन्होंने बताया कि पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है.
पुलिस ने इन सभी 7 मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थीबता दें कि इन दिनों नोएडा में गुमशुदगी के मामले बढ़ गए हैं. बीते 17 अगस्त को भी इसी तरह की खबर सामने आई थी. तब कहा गया था कि नोएडा में एक के बाद एक 4 किशोरियों समेत 7 महिलाओं के लापता होने से हड़कंप मच गया. ये सभी घटनाएं शहर के अलग-अलग थानों क्षेत्रों की थीं. इन सभी मामलों में इनके परिजनों की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने इन सभी 7 मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
सेक्टर-39 में मुकदमा दर्ज करवाते हुए अपहरण की आशंका व्‍यक्‍त की थीगौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने इन मामलों की जानकारी देते हुए बताया था कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-107 से एक 15 वर्षीय और एक 14 वर्षीय किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है. यह दोनों किशोरियां आपस में दोस्त थी और एक साथ घर से बाहर निकली थी. इस मामले में उनके परिजनों ने थाना सेक्टर-39 में मुकदमा दर्ज करवाते हुए अपहरण की आशंका व्‍यक्‍त की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Crime News, Noida news, Noida PoliceFIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 18:08 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

मुस्लिम समाज ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, काटा केक… बोले- हम सब देश के साथ।

आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मुस्लिम समाज ने धूमधाम के साथ मनाया. आगरा में प्रधानमंत्री…

J&K political leaders, including Mehbooba Mufti, allegedly placed under house arrest
Top StoriesSep 18, 2025

जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक नेताओं, जिनमें मेहबूबा मुफ्ती भी शामिल हैं, पर घर में ही नजरबंदी का आरोप लगाया गया है।

कश्मीर में एक बड़ा विवाद उत्पन्न हुआ जब 5 सितंबर को हजरतबल दरगाह में अशोक चिह्न वाला एक…

Scroll to Top