नोएडा में सड़क पार करते समय जान जोखिम में डाल रहे हैं लोग, सर्वे में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

admin

नोएडा में सड़क पार करते समय जान जोखिम में डाल रहे हैं लोग, जानें क्यों?

Last Updated:May 15, 2025, 16:42 ISTनोएडा में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंताजनक स्थिति सामने आई है. एक सर्वे के मुताबिक बहुत से लोग जान जोखिम में डालकर फुटओवर ब्रिज का उपयोग किए बिना ही सड़क पार करते हैं. ये राहगीर जान जोखिम में डालकर दौड़ते वाहनों क…और पढ़ेंप्रतीकात्मक तस्वीरहाइलाइट्सनोएडा में सड़क सुरक्षा की स्थिति चिंताजनक हैहर 10 मिनट में 1500 लोग बिना एफओबी सड़क पार करते हैंसेक्टर-76, 18, 51, 105, 98 और 78 में हालात खराब हैंनोएडा: यह बात हम सब जानते हैं, कि जीवन अनमोल है, लेकिन कुछ मिनटों की जल्दी में लोग इसे दांव पर लगाने से नहीं चूकते. नोएडा में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंताजनक स्थिति सामने आई है. दरअशल शहर के विभिन्न हिस्सों में लोग तेजी से दौड़ते वाहनों के बीच सड़क पार कर रहे हैं. फुटओवर ब्रिज (एफओबी) होने के बावजूद लोग इसका उपयोग नहीं कर रहे, वहीं दूसरी ओर जहां एफओबी की जरूरत है वहां इसकी कमी जानलेवा साबित हो रही हैं.

ऊंची ग्रिल और डिवाइडर को फांदते है राहगीरएक हालिया सर्वे के मुताबिक, नोएडा में औसतन हर 10 मिनट में करीब 1500 लोग ज़ेब्रा क्रॉसिंग या एफओबी का उपयोग किए बिना सड़क पार कर रहे हैं. ये राहगीर जान जोखिम में डालकर दौड़ते वाहनों के बीच से गुजरते हैं. सबसे खतरनाक दृश्य तब देखने को मिलता है जब लोग छह से सात फीट ऊंची ग्रिल और डिवाइडर को फांदते हैं. ऐसे में किसी भी समय गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

इन मुख्य जगहों पर सबसे ज्यादा खतराआपको बता दें, सेक्टर-76, 18, 51, 105, 98 और 78 अट्टा मार्केट, जैसे इलाकों में हालात ज्यादा खराब है. सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन पर पैदल पारपथ मौजूद है, लेकिन बहुत कम लोग इसका उपयोग करते हैं. सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन, जो शहर के सबसे व्यस्ततम स्थानों में से एक है, वहां भी लोग डिवाइडर और ग्रिल लांघकर सड़क पार करते हुए देखे गए हैं. यही हाल सेक्टर-51 होशियारपुर तिराहे का है, जहां भारी यातायात के बीच लोग दौड़कर सड़क पार करते हैं.

यहां FOB बनाए जाने की सूचनाआपको बता दें, शहर में कई स्थानों पर एफओबी प्रस्तावित तो हैं, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. सेक्टर 50-51 से 72-75 और सेक्टर 105 से 98 की ओर एफओबी बनाए जाने की योजना है, लेकिन फिलहाल हजारों लोग यहां जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे हैं. सड़क सुरक्षा के नजरिए से यह स्थिति चिंताजनक है. दो माह पहले सेक्टर-76 के पास एक व्यक्ति की सड़क पार करते समय हादसे में मौत हो चुकी है. महागुन सोसाइटी से सेक्टर-78 की ओर यातायात में भी इज़ाफा हो रहा है, जिससे खतरा और बढ़ गया है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshनोएडा में सड़क पार करते समय जान जोखिम में डाल रहे हैं लोग, जानें क्यों?

Source link