Uttar Pradesh

नोएडा में मां-बेटी को जहरीले सांप ने डसा; बेटी की मौके पर मौत, मां की हालत भी गंभीर



नोएडा. गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में सांप के काटने से एक पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि सांप के काटने से एक महिला की हालत गंभीर है. सर्फाबाद गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की 5 वर्षीय बेटी को जहरीले सांप ने डस लिया. इस घटना में उसकी मौत हो गई.
वहीं ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा गांव में रहने वाली एक 50 वर्षीय महिला को सांप ने काट लिया. अत्यंत गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में झुग्गी डाल कर रहने वाले सतीश की पांच वर्षीय बेटी छाया को देर रात जहरीले सांप ने काट लिया.
रात को सोते समय जहरीले सांप ने डसापुलिस ने बताया कि अत्यंत गंभीर हालत में उसे नोएडा के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के कुलेसरा गांव में रहने वालीं उषा (50 वर्ष) को बीती रात को जहरीले सांप ने डस लिया. उन्होंने कहा कि अत्यंत गंभीर हालत में महिला को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Delhi-ncr, Delhi-NCR News, Snake, SnakebiteFIRST PUBLISHED : July 01, 2022, 19:03 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 30, 2026

ड्रेस के साथ मैचिंग चूड़ियां चाहिए? इस मार्केट में पाएं बेहतरीन ऑप्शन सिर्फ 5 मिनट में, कीमत 500 रुपए से शुरू

Last Updated:January 29, 2026, 20:50 ISTफिरोजाबाद की चूड़ी मार्केट में महिलाओं की शॉपिंग का नया तरीका सामने आया…

Scroll to Top