Uttar Pradesh

नोएडा में दिल्ली जैसी वारदात, Swiggy डिलीवरी बॉय को दूर तक घसीटते ले गए कार सवार, मौत



नोएडा. दिल्ली के कंझावला (Delhi Kanjhawala Death Case) में हुए हादसे की तरह नोएडा में  हुए एक हादसे में एक युवक की मौत की खबर सामने आई है. घटना सेक्टर-14ए फ्लाईओवर के पास हुई और कार युवक को घसीटते हुए करीब 500 मीटर तक ले गई और कार चालक वहीं पर शव छोड़कर फरार हो गए. युवक की पहचान इटावा निवासी 24 साल के कौशल यादव के रूप में हुई है. कौशल की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी और वह नोएडा और दिल्ली में स्विगी की ओर से फूड डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करते थे.

इस मामले में कौशल के भाई अमित कुमार ने थाना फेज-1 में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार 1 जनवरी की रात करीब एक बजे अमित कुमार ने अपने भाई कौशल को फोन किया. किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन उठाया. अमित ने बताया कि फोन पर बात करने वाले शख्स ने बताया कि उनके भाई का एक्सीडेंट हो गया है. फोन पर बात करने वाले शख्स ने कहा उनके भाई को किसी अज्ञात वाहन ने सेक्टर-14 फ्लाईओवर के पास टक्कर मार दी और खींचता हुआ शनि मंदिर सड़क तक ले गया.

अमित ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वह शनि मंदिर पहुंचे. जहां कौशल का शव पड़ा हुआ था. मौके पर पुलिस भी मौजूद थी. इस मामले में अमित ने थाना फेज-1 पुलिस से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

दो जगहों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज देख रही पुलिसजिस स्थान से शव को घसीट को शनि मंदिर तक लाया गया, वहां नोएडा प्राधिकरण की गौशाला और शनि मंदिर के बाहर सीसीटीवी लगे हैं, हालांकि गौ शाला के सीसीटीवी की फुटेज में कुछ भी साफ दिखाई नहीं दिया है. शनि मंदिर के संचालक ने बताया कि दो जनवरी को पुलिस आई थी, उन्होंने सीसीटीवी की फुटेज देखी लेकिन कोहरा बहुत ज्यादा होने पर साफ कुछ नहीं हो पा रहा है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को ले लिया है.

कार चालक की हो रही तलाशएफआईआर के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. वह दिल्ली और नोएडा की ओर मुख्य सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बताया गया कि टक्कर जहां हुई वो एरिया नोएडा का है और महज चंद कदमों की दूरी पर दिल्ली का बॉर्डर है. पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी कार और चालक दोनों को पकड़ लिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Noida Crime News, Noida news, SwiggyFIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 23:19 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top