Uttar Pradesh

नोएडा में चल रही है बाबा बागेश्वर धाम की अन्न पूर्णा रसोई, जानिए यहां कितने लोग कर रहे हैं काम


विजय कुमार/नोएडा. जिला गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में बाबा बागेश्वर धाम सरकार के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कथावाचन कर रहे हैं. ये कार्यक्रम 16 जुलाई तक चलने वाला है. ऐसे में लाखों लोगों के आने की संभावना है. उन लोगों के लिए खाने की व्यवस्था वहीं पंडाल के ही अन्नपूर्णा रसोई में की गई है.शिफ्ट में बनती है कचौड़ियां.

अन्नपूर्णा रसोई में लगभग 800 लोग काम करते हैं. इसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं. अजित सिकंदराबाद के रहने वाले हैं. वो बताते हैं कि हम 9 जुलाई से ही बाबा की सेवा कर रहे हैं. हमारे साथ लगभग 800 लोग होंगे जिसमें 100 महिलाएं भी हैं.हम सब सुबह 7 बजे से देर रात तक लोग जबतक खाते रहते हैं तब तक खाना बनाते रहते हैं. यहां पर पूरी सब्जी और मिठाई की व्यवस्था है. यहीं बगल बैठने की भी व्यवस्था की गई है.

सातों दिन चलेगी अन्नपूर्णा रसोई

माधुर्य हाथरस की रहने वाली है वो पूड़ियां बनाने वहां से आठ जुलाई को आई थी. माधुरी बताती है कि बस बाबा की सेवा के लिए आए हैं. यहां रात तक लगभग एक लाख लोगों के खाना खाते हैं. आज रात तक खाने वालों की संख्या भी बढ़ेगी क्योंकि बुधवार को दिव्य दरबार लगेगा इसलिए लोग आने लगे हैं, सब लोग खाना खाएंगे और यही सो जाते हैं.

पूरी रात चलता है भंडारा

भंडारा खाने आए सुनील कुमार का कहना है कि भंडारा पूरी रात चलता है भंडारा के लिए जो भी यहां पर आता है उसको भंडारा उसी समय उसको उपलब्ध कराया जाता है. आज मैंने भी भंडारा खाया मुझको बहुत ही अच्छा पूरी सब्जी और दूरदराज से आए हुए जो भी भक्तगण यहां पर भंडारे किसी भी समय आकर अन्नपूर्णा भंडारा स्थल के अंदर आकर प्रसाद के रूप मैं खा सकते हैं.
.Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : July 11, 2023, 21:43 IST



Source link

You Missed

Activist’s complaint exposes irregularities in Rs 300 crore Mundhwa land deal linked to Ajit Pawar’s son
Top StoriesNov 8, 2025

एक कार्यकर्ता की शिकायत से 300 करोड़ रुपये के मुंढवा भूमि सौदे में अजित पवार के पुत्र से जुड़े अनियमितताओं का खुलासा

जांच में पाया गया कि जमीन की बिक्री के लिए किए गए दस्तावेज़ फर्जी थे। जांच में पाया…

Scroll to Top