Uttar Pradesh

नोएडा में बनकर तैयार हुआ देश का सबसे बड़ा डॉग पार्क, जानें क्या होंगी सुविधाएं



विजय कुमार/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 137 में देश का सबसे बड़ा डॉग पार्क बनकर तैयार हुआ है. जिसमें डॉग को खेलने कूदने उछलना और घूमने से लेकर मेडिकल तक हर सुविधा प्रोवाइड कार्रवाई जाएगी. इसके साथ ही कुत्ता मालिकों को वाहन पार्किंग के लिए भी व्यवस्था इस पार्क में प्राधिकरण द्वारा की गई है. दिसंबर माह में इस पार्क में एक डॉग शो का भी आयोजन किया जाएगा. आज इस डॉग पार्क में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर लोकेश एम. पहुंचे और पार्क का पूरी तरह से निरीक्षण किया.

नोएडा और ग्रेटर नोएडा से लगातार बच्चे और बुजुर्गों को कुत्ते द्वारा काटने की खबरें सुनने को मिल रही थी और इसको लेकर कुत्ता मालिकों को पुलिस केस भी दर्ज होना आम बात हो गई है. साथ ही लड़ाई झगड़े की भी शिकायत है आ रही थी इसी को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने कदम उठाया और सेक्टर 137 स्थित 3.85 एकड़ में डॉग पार्क बनकर तैयार किया है. इस पार्क में कोई भी अपना कुत्ता लेकर जा सकता है और उसे वहां घुमाना है. खेलकूद करने और कोई भी एक्टिविटीज करवा सकता है. इसके साथ ही पार्क की चारदीवारी पर थीम पेंटिंग की जाएंगी.

डॉग पार्क में मिलेगीमेडिकल सुविधाइस बार को इस तरह डिजाइन किया गया है कि या आने वाले डॉगी और उनके मालिक रनिंग के साथ कोई भी एक्टिविटीज कर सकते हैं. डॉगी को खेल कौन सा है और चने और खाना खिलाने से लेकर यहां पर सुविधा मैया कराई जाएगी. इसके साथ ही पार्क में एनिमल डॉक्टर भी मिलेंगे जहां उनके ट्रीटमेंट की सुविधा दी जाएगी. आपको बता दें कि इससे पहले देश में सिर्फ एक ही डॉग पार्क तेलंगाना में 1.3 एकड़ में बनाया गया था. जिसके बाद देश का सबसे बड़ा डॉग पार्क बनाया गया है.

मनोरंजन कीसुविधाएं उपलब्धनोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने बताया कि यह देश का सबसे बड़ा डॉग पार्क है. इस पार्क में कुत्तों के बैठने, घूमने और आराम करने के अलावा मनोरंजन की तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं. निरीक्षण के दौरान पार्क में डॉग स्टेज शो और हर्डल कोर्स बनवाने के निर्देश दिए गए हैं. कुत्तों के मालिकों के वाहनों के लिए भी पार्किंग व्यवस्था करने, कुत्तों के पेजयल को फिल्टर करने की व्यवस्था समेत अन्य कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं. आने वाले समय में डॉग्स के इलाज के लिए डॉक्टर भी बैठा करेंगे. यहां पर उनको जरूरी वैक्सीन भी दी जाएगी. यह पार्क जल्द ही नए रूप में
.Tags: Local18, Noida news, ParkFIRST PUBLISHED : December 6, 2023, 21:31 IST



Source link

You Missed

Aligarh news, hindi news, up news, local news, अलीगढ़ समाचार,हिंदी समाचार,यूपी समाचार,लोकल समाचार.
Uttar PradeshNov 14, 2025

घी, दूध और प्यार…सर्दियों की शान है अलीगढ़ की रबड़ी जो जीत ले दिल, हर बाइट में मिलेगा स्वाद, एक बार जरूर करें ट्राई

Last Updated:November 14, 2025, 20:31 ISTAligarh famous Rabri: अलीगढ़ के जमालपुर में स्थित जगदीश स्वीट्स अपनी पारंपरिक रबड़ी…

Scroll to Top