नोएडा में बन रहा है बटरफ्लाई थीम पर लेक पार्क, 40 करोड़ में होगा सपनों जैसा मनोरंजन स्थल!

admin

बीकानेर का गौरव...श्यामसुंदर स्वामी यूरोपियन कप में लहराएंगे भारत का परचम

Last Updated:May 24, 2025, 16:25 ISTगौतम बुद्ध नगर के सेक्टर 167 में 40 करोड़ की लागत से बटरफ्लाई थीम पर आधारित लेक पार्क विकसित किया जा रहा है. यह पार्क जल संरक्षण, हरियाली और मनोरंजन का केंद्र बनेगा, जिसे PPP मॉडल पर बनाया जा रहा है.X

यूपी के इस जिलें में बनाया जाएगा बटर फ्लाई थीम पर तालाब, जानिए क्या है खास प्लानहाइलाइट्सनोएडा में 40 करोड़ की लागत से लेक पार्क बन रहा है.लेक पार्क बटरफ्लाई थीम पर आधारित होगा.यह पार्क जल संरक्षण और हरियाली का केंद्र बनेगा.धीरेंद्र कुमार शुक्ला / गौतम बुद्ध नगर-  उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में एक अनोखा और आकर्षक लेक पार्क विकसित किया जा रहा है, जो बटरफ्लाई थीम पर आधारित होगा. यह तालाब सेक्टर 167 में 4.4145 हेक्टेयर क्षेत्रफल में तैयार किया जा रहा है. नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम. ने हाल ही में इसका निरीक्षण किया, जहां उनके साथ डीजीएम सिविल विजय रावल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

एनजीटी के आदेश से शुरू हुआ निर्माणइस परियोजना की नींव एक याचिका के बाद पड़ी, जो राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में दायर की गई थी. याचिका में श्रेणी ‘बी’ और ‘सी’ में आने वाले तालाबों पर विकास कार्य किए जाने को लेकर आपत्ति जताई गई थी. एनजीटी ने आदेश दिया कि जितने क्षेत्र में तालाब प्रभावित हुआ है, उतने ही क्षेत्र में नया जलस्रोत विकसित किया जाए. इसी निर्देश के तहत सेक्टर 167 में लेक पार्क के भीतर यह तालाब विकसित किया जा रहा है. इसका उद्देश्य प्राकृतिक जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देना है.

मनोरंजन और प्रकृति का मिलेगा संगमतालाब के चारों ओर हरियाली और ग्रीन बेल्ट विकसित की जा रही है. इसके अलावा, परिसर में मनोरंजन के साधन और कियोस्क भी लगाए जाएंगे, जिससे यह स्थान आम जनमानस के लिए घूमने-फिरने और प्रकृति से जुड़ने का एक शानदार केंद्र बनेगा.

पीपीपी मॉडल पर हो रहा निर्माणइस पूरे प्रोजेक्ट को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर तैयार किया जा रहा है. निर्माण कार्य में लगभग 40 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. लेक पार्क बनने के बाद यह नोएडा, ग्रेटर नोएडा और एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले यात्रियों के लिए भी एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र बन जाएगा.

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदमलेक पार्क न केवल मनोरंजन का साधन बनेगा, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण और जलसंरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा. प्रशासन का उद्देश्य है कि इस परियोजना के जरिए शहरी जीवन और प्राकृतिक संतुलन को एक मंच पर लाया जाए.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshनोएडा में बन रहा है बटरफ्लाई थीम पर लेक पार्क, 40 करोड़ में होगा सपनों जैसा…

Source link