विजय कुमार/ नोएडा. यमुना और हिंडन नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण लोग घर छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं. हिंडन नदी बाढ़ के कारण नोएडा के कई गांव प्रभावित हुए हैं. सैकड़ों लोग घरों को छोड़कर दूसरी जगह जा रहे हैं.नोएडा के सेक्टर 63 स्थित चोटपुर कॉलोनी, बहलोलपुर गांव में हिंडन नदी ने विकराल रूप ले लिया है. सैकड़ों घर डूब गए हैं, लोग घर खाली कर राहत शिविरों में जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि हम दस साल से भी ज्यादा यहां रहे थे, कभी इस तरह की स्थिति नहीं बनी. अभी इस बार पानी हमारे घरों में भर गया है. हम सब घर छोड़कर आए हैं.मुफ़्त खाने और रहने की व्यवस्थासभी बाढ़ विस्थापित के लिए फ्री में रहने खाने की व्यवस्था की गई है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि 3000 लोग इस बाढ़ में विस्थापित हुए हैं. सबको सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है, किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी.जिला प्रशासन ने की यह व्यवस्थाडीएम ने बताया कि हिंडन नदी में जलस्तर बढ़ने के साथ ही हमने मुनादी करा दी थी. लोगों को घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा था. सेक्टर 63 थाना और बिसरख थाना पुलिस को हिंडन नदी के किनारे वाले गांव में भेज दिया गया था. सबके लिए नजदीक के स्कूलों में रहने खाने की व्यवस्था की गई है. किसी को कोई भी समस्या नहीं आए इसके लिए पुलिस फोर्स वहां पर तैनात है. बाढ़ जैसी महामारी में पुलिस विभाग की तरफ से हर व्यक्ति को घर से ही जरूरत का सामान निकालने के बाद उनको सेफ जगह छोड़ा जा रहा है..FIRST PUBLISHED : July 24, 2023, 22:39 IST
Source link
Bombay HC seeks Centre’s response on plea of slain Agniveer’s mother against denial of ‘full’ benefits to family
“The Agnipath scheme introduced by the government expressly excludes Agniveers from post-service pension benefits and other long-term welfare…

