नोएडा. नोएडा में फेस-3 थानाक्षेत्र में पुलिस ने कथित रूप से नाबालिग युवती का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने को लेकर शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिपाठी ने बताया कि 12 मई को एक व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत की थी कि सुनीलराम नामक युवक उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. शिकायतकर्ता के अनुसार जैसे-तैसे उसकी बेटी आरोपी के चंगुल से निकलकर घर पहुंची.
त्रिपाठी के अनुसार इस शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादंसं और पोक्सो कानून की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया था।.थाना प्रभारी के अनुसार आज पुलिस ने आरोपी को सेक्टर-59 से गिरफ्तार किया है. वह वर्तमान में हरौला गांव में रह रहा था. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से न्यायालय ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया थाबता दें कि पिछले महीने भी गौतमबुद्ध नगर जिले में एक किशोरी को बहला-फुसलाकर अगवा कर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. तब सेक्टर 39 थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी थी. सेक्टर 39 थाने के थानाध्यक्ष राजीव बालियान के मुताबिक, 20 फरवरी 2022 को सलारपुर कॉलोनी से 15 वर्षीय एक किशोरी लापता हो गई थी. इस मामले में उसके परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था.
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया थाउन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने अगवा किशोरी को बरामद किया था और पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसे अमित नामक युवक अगवा करके ले गया था. बालियान के अनुसार, किशोरी ने अमित पर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने बताया था कि मेडिकल परीक्षण में दुष्कर्म की पुष्टि हुई था. थाना प्रभारी के मुताबिक, घटना की जांच कर रही पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Arrest, Girl rape, Noida news, Noida PoliceFIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 10:54 IST
Source link
8 Special Newborn Care Units To Start In AP Government Hospitals
VIJAYAWADA: The Andhra Pradesh government would establish eight Special Newborn Care Units in government hospitals across the state.…

