नोएडा. गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में थाना बीटा-2 क्षेत्र के चाई-3 सेक्टर में अवैध रूप से चल रहे एक कोरियाई रेस्तरां का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. यहां से पुलिस ने मालिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से कथित तौर पर भारी मात्रा में शराब व कुछ आपत्तिजनक चीजें बरामद की हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर देर रात पुलिस ने चाई-3 सेक्टर स्थित एक रेस्तरां पर छापा मारा. कु- हाउस के नाम से चल रहे इस रेस्तरां को कोरियाई लोग अवैध रूप से चला रहे थे.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से होटल के मालिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिनसे पूछताछ की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब व अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद की हैं. जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि उक्त रेस्तरां पर कुछ संदिग्ध चीनी नागरिक भी आते-जाते थे. एक अन्य मामले में थना जेवर पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेच रहे युवक को गिरफ्तार किया है. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम कलुआ है. उसके पास से पुलिस ने 96 पव्वा शराब बरामद किया है.
2020 से अवैध रूप से भारत में रह रहा थाबता दें कि बीते जून महीने में नोएडा में पुलिस ने एक अवैध लग्जरी बार का भंडाफोड़ किया था, जिसका संचालन कथित रूप से गुप्त तरीके से एवं मुख्य तौर पर भारत में रह रहे चीनी नागरिकों के लिए किया जाता था. यह जानकारी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घरबारा गांव स्थित तीन मंजिला इस इमारत का मंगलवार रात पता लगाया गया. अधिकारी ने बताया कि इसके आंतरिक हिस्से में पारंपरिक चीनी शैली में डिजाइन बनाये गए थे. अधिकारी के अनुसार यह कार्रवाई एक चीनी नागरिक की गिरफ्तारी के बाद हुई है जो 2020 से अवैध रूप से भारत में रह रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Delhi news, Delhi news updates, Noida news, Noida PoliceFIRST PUBLISHED : July 03, 2022, 18:07 IST
Source link
Indian Navy’s stitched sailing vessel to undertake maiden overseas voyage to Oman on December 29
Following the keel laying in September 2023, the vessel’s construction was undertaken using a traditional method of stitching…

