Last Updated:December 15, 2025, 07:58 ISTNoida News: गौतमबुद्ध नगर में GRAP-4 लागू होने के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान अगले आदेश तक ऑनलाइन और हाइब्रिड मोड पर चलेंगे. प्री-नर्सरी से कक्षा 5 तक पढ़ाई ऑनलाइन होगी, जबकि कक्षा 6 से 9 और 11वीं की कक्षाएं हाइब्रिड मोड में संचालित की जाएंगी.नोएडा में GRAP-4 के चलते पांचवी तक के स्कूलों ऑनलाइन, और उससे ऊपर वाले चलेंगे हानोएडा: गौतमबुद्ध नगर में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा और अहम फैसला लिया है. GRAP-4 लागू होने के बाद जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर ने छात्रों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए जिले के सभी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को अगले आदेश तक ऑनलाइन और हाइब्रिड मोड पर चलाने के आदेश दिए हैं. आदेश के अनुसार प्री-नर्सरी से लेकर 5वीं कक्षा तक के सभी छात्रों की पढ़ाई पूरी तरह ऑनलाइन मोड में कराई जाएगी. जबकि क्लास 6 से 9 तक क्लास हाइब्रिड मोड पर चलाने का आदेश दिया है.
हाइब्रिड मोड पर चलेंगी क्लासेज
नोएडा डीएम मेधा रूपम ने आदेश जारी करके निर्देश दिए हैं कि क्लास 6वीं से 9वीं कक्षा तक के छात्रों की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में कराई जाए और उससे नीचे की क्लास को ऑनलाइन मोड पर रखा जाए. आदेश में कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर ऑनलाइन और फिजिकल, दोनों माध्यमों से कक्षाएं संचालित की जा सकेंगी. इसके अलावा 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए भी हाइब्रिड मोड में पढ़ाई का फैसला लिया गया है. प्रशासन का कहना है कि प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक बना हुआ है, ऐसे में बच्चों को स्कूल बुलाना उनके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है. इसी कारण यह फैसला लिया गया है, ताकि छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो.
सभी बोर्ड के स्कूलों को आदेश
डीएम गौतमबुद्ध नगर द्वारा जारी आदेश में साफ कहा गया है कि यह निर्णय GRAP की डायरेक्शन संख्या-83 (दिनांक 17.09.2024) के अनुपालन में लिया गया है. जिले में संचालित सभी बोर्डों के स्कूलों चाहे वे बेसिक शिक्षा से जुड़े हों या माध्यमिक स्तर के साथ ही सभी कोचिंग सेंटरों में छात्रों की कक्षाएं अगले आदेश तक बंद रहेंगी. जिला प्रशासन ने स्कूल और कोचिंग संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे आदेश का सख्ती से पालन करें और छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से जारी रखें.About the AuthorLalit Bhattपिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 में प्रिंट मीडिया से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों म…और पढ़ेंLocation :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :December 15, 2025, 07:58 ISThomeuttar-pradeshनोएडा में अब 5वीं तक ऑनलाइन चलेंगे स्कूल और 9वीं तक हाइब्रिड मोड पर होगी पढ़ाई

