Last Updated:July 16, 2025, 19:14 ISTNoida Latest News : नोएडा में सलारपुर पुलिस चौकी के पीछे बसी 50 से अधिक अवैध आवासीय सोसायटियों पर बुलडोजर चलेगा. नोएडा अथॉरिटीने 39 बिल्डरों को नोटिस भी जारी किया है. नोटिस में एक सप्ताह के भीतर अवैध निर्माण हट…और पढ़ेंनोएडा में सलारपुर पुलिस चौकी के पीछे बसी 50 से अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलेगा. नोएडा. नोएडा में 50 से अधिक आवासीय सोसायटियों पर बुलडोजर चलेगा. 39 डेवेलपर्स को नोएडा अथॉरिटी ने नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर निर्माण हटाने को कहा है. अगर तय समय सीमा में निर्माण नहीं हटाया गया तो अथॉरिटी खुद कार्रवाई करेगा. अवैध निर्माण को गिराने का खर्च भी बिल्डरों से ही वसूला जाएगा. सभी सोसाइटियां सलारपुर पुलिस चौकी के पीछे बसी हुई हैं. अथॉरिटी ने मकानों पर नोटिस चस्पा किए हैं. नोएडा के चर्चित महर्षि आश्रम की जमीन पर भी कई अवैध कॉलोनी बसाई जा रही हैं. इसके अंदर 2018 से अवैध निर्माण हो रहा है और एक नया शहर बस गया है.
सीईओ लोकेश एम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए अथॉरिटी के अफसरों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. अथॉरिटी का कहना है कि अवैध कॉलोनियां महर्षि आश्रम की अधिग्रहित जमीन पर है. यह जमीन अथॉरिटी की है. अधिकांश बिल्डर ने बिना मानचित्र पास कराए बहुमंजिला इमारतें खड़ी कर ली हैं.
हर किसी को नहीं मिलेगा जनरल डिब्बे का टिकट, बदलने वाले हैं नियम, इस स्टेशन पर चल रहा ट्रायल
सीनियर अफसर सतेंद्र गिरी और डिप्टी कलेक्टर शशि त्रिपाठी के नेतृत्व में भूलेख विभाग और पुलिस बल की टीम बुधवार को निर्माणस्थलों पर पहुंची. टीम ने नोटिस चस्पा किए. निर्माणाधीन इमारतों को पर तत्काल प्रभाव से काम रुकवा दिया. नोटिस में लिखा गया है कि एक सप्ताह में अवैध निर्माण खुद ध्वस्त कर लें अन्यथा अवैध निर्माण को अथॉरिटी सील कर ध्वस्त कराएगी. हालांकि इस दौरान कार्रवाई का विरोध किया गया. डेवलपर्स ने करीब तीन घंटे तक हाइ वोल्टेज ड्रामा किया.
फ्लैट के कमरे में रखे थे बॉक्स, नोट गिनने की मशीन, 4 दिन में कमाए 1.9 करोड़, पुलिस हैरान
कई खसरा नंबर की जांच अब जिला प्रशासन कर रहा है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि खसरों की जमीन को गलत तरीके से किसानों ने अपने नाम दाखिल खारिज कराया है. अथॉरिटी ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि खसरा संख्या 723, 724 727, 728, 729, 730, 731, 732, 733, 734, 735, 736, 737, 738, 739, 745, 746, 747, 748, 749, 750, 751, 752, 753 पर अवैध निर्माण है. इस भूमि पर किसी प्रकार की खरीद फरोख्त न की जाए.Chaturesh TiwariAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ेंAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ेंLocation :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshनोएडा में 50 से ज्यादा सोसायटियां होंगी ध्वस्त! इतने दिन में खाली करना होगा घर