नोएडा में रोड रेज की वारदात सामने आई है. कार में स्क्रैच लगने के बाद हुए विवाद में एक कार सवार ने दूसरे कार सवार युवक को रौंदते हुए जान से मारने की कोशिश की. घटना नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे की है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी चालक ने अचानक कार को बैक किया और युवक को रौंदते हुए निकल गया. घटना में 26 साल के दिवाकर मोटवानी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. फ़िलहाल दिवाकर को कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां वो अपनी जिंदगी से जंग लड़ रहा है. मौका ए वारदात पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
वीडियो में नज़र आ रहा है कि आई20 कार पहले बैक होती है और फिर सामने खड़े शख्स को रौंधती हुई मौके से फरार हो जाती है. दरअसल ये वीडियो शुक्रवार की रात 1:30 बजे के आसपास का है. नोएडा में महामाया फ्लाईओवर के पास वेन्यू कार में स्क्रैच लगने को लेकर नोएडा के सेक्टर- 18 में कारोबार करने वाले दिवाकर मोटवानी का एक्सप्रेस-वे पर दूसरी कार में बैठे 5 युवकों से विवाद हो गया. घटना के बाद आपस में झगड़ा करने लगे. तभी नवीन अवाना अपने साथियों के साथ दिवाकर मोटवानी को टक्कर मारते हुए रौंदकर भाग गया.
गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और पांचवे की तलाश जारी हैमौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. पुलिस के मुताबिक, पांचों युवक नामी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट हैं. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और पांचवे की तलाश जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Accident, Arrested, Noida news, Noida PoliceFIRST PUBLISHED : May 01, 2022, 21:05 IST
Source link
Single regulator to replace UGC, AICTE & NCTE
NEW DELHI: The Union Cabinet on Friday cleared a proposal to set up a single higher education regulator…
