नोएडा. गौतमबुद्ध नगर जिले के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित एक मॉल में शनिवार को काम करने के दौरान दो मजदूरों की लिफ्ट से गिरकर मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोनों मजदूरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र स्थित गौर सिटी सेंटर मॉल में शनिवार दोपहर को काम करने के दौरान मनोज मंडल (35 ) और मोहम्मद गफ्फार (19) लिफ्ट से नीचे गिर गए. उन्होंने बताया कि दोनों को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
अवैध लग्जरी बार का भंडाफोड़वहीं ग्रेटर नोएडा पुलिस को आज एक और बड़ी कामयाबी मिली है. एक अवैध लग्जरी बार का भंडाफोड़ किया है, जिसका संचालन कथित रूप से गुप्त तरीके से एवं मुख्य तौर पर भारत में रह रहे चीनी नागरिकों के लिए किया जाता था. यह जानकारी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घरबारा गांव स्थित तीन मंजिला इस इमारत का मंगलवार रात पता लगाया गया. अधिकारी ने बताया कि इसके आंतरिक हिस्से में पारंपरिक चीनी शैली में डिजाइन बनाये गए थे.
अधिकारी के अनुसार यह कार्रवाई एक चीनी नागरिक की गिरफ्तारी के बाद हुई है जो 2020 से अवैध रूप से भारत में रह रहा था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Delhi-NCR News, Noida newsFIRST PUBLISHED : June 19, 2022, 01:03 IST
Source link
SC lays down guidelines to evaluate evidence of victims
NEW DELHI: The Supreme Court on Friday, in its landmark verdict, laid down guidelines on how courts must…

