Uttar Pradesh

नोएडा: कोहरे में नहीं होगा एक्सीडेंट का डर, 3 हजार से 12 हजार में मिलेगा बेस्ट फॉग लाइट प्रोजेक्टर, जानिए कहां है सस्ती और मशहूर मार्केट

नोएडा: सर्दियों का मौसम आते ही घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ जाती है. ऐसे समय में दुर्घटनाओं से बचने के लिए फॉग लाइट का होना बेहद ज़रूरी हो जाता है. फॉग लाइट से न केवल आगे चलने वाले वाहन स्पष्ट दिखाई देते हैं, बल्कि पीछे से आने वाले वाहनों को भी संकेत मिलता है. इससे विजिबिलिटी बेहतर होती है और एक्सीडेंट का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है.

अगर आप नोएडा में रहते हैं और अपनी कार में फॉग लाइट प्रोजेक्टर लगवाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. हम आपको बताएंगे नोएडा की वह मशहूर कार एक्सेसरीज़ मार्केट, जहां सस्ते दामों में अच्छे ब्रांड की फॉग लाइट प्रोजेक्टर उपलब्ध हैं.

तीन से 12 हजार रुपये तक मिलती है फॉग लाइटनोएडा सेक्टर-16 स्थित कार एक्सेसरीज़ शॉप के मालिक संजय चौहान ने बताया कि पहले साधारण फॉग लैंप का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन अब अपग्रेड वर्जन के फॉग लाइट प्रोजेक्टर मार्केट में आ चुके हैं. नीफोन, रेसमार्क, मिंडा जैसे कई ब्रांड के फॉग लाइट प्रोजेक्टर अलग-अलग वोल्टेज और क्वालिटी में उपलब्ध हैं.

उन्होंने बताया कि घने कोहरे में येलो कलर की फॉग लाइट सबसे बेहतर मानी जाती है. पहले की फॉग लाइट में जहां केवल 10 मीटर तक ही विजिबिलिटी मिल पाती थी, वहीं अब अपग्रेड प्रोजेक्टर फॉग लाइट से 50 से 100 मीटर तक साफ दिखाई देता है. इससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा काफी कम हो जाता है.

पुरानी गाड़ियों में भी यह अपग्रेडेड फॉग लाइट प्रोजेक्टर आसानी से लगवाया जा सकता है. कीमत की बात करें तो इसकी रेंज करीब 3,000 रुपये से लेकर 12,000 रुपये तक है.

अपग्रेड प्रोजेक्टर से 100 मीटर से ज्यादा की विजिबिलिटीवहीं सेक्टर-16 कार मार्केट में मौजूद एक अन्य दुकानदार नदीम ने बताया कि फॉग लाइट प्रोजेक्टर का मुख्य काम सर्दियों में पड़ने वाले घने कोहरे को काटकर बेहतर विजिबिलिटी देना है. पुरानी फॉग लाइट में थ्रो कम होता था, लेकिन नए प्रोजेक्टर फॉग लाइट में थ्रो काफी बेहतर है.

उन्होंने बताया कि इन लाइट्स की मदद से कार चालक 100 मीटर या उससे अधिक दूरी तक साफ देख सकता है. खास बात यह है कि पुरानी गाड़ियों में भी बिना किसी नुकसान के यह फॉग लाइट प्रोजेक्टर आसानी से फिट हो जाती है.

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 21, 2025

जहरीली हुई नोएडा की हवा, अस्पताल की ओपीडी फुल, हो जाएं सावधान, ऐसे करें बचाव, डॉक्टर ने दी है ये सलाह

 नोएडा: नोएडा एनसीआर में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है, जो 400…

Worked longer, scrutinised less
Top StoriesDec 21, 2025

Worked longer, scrutinised less

NEW DELHI: Parliament’s winter session saw seven of nine bills passed within a week of introduction, even as…

Scroll to Top