Noida News: गौतम बुद्धनगर थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के रायपुर गांव में किराये के मकान में रह रहे मूल रूप से त्रिपुरा निवासी एलएलबी छात्र का शव मंगलवार दोपहर पंखे के फंदे से लटका मिला. पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मानकर जांच कर रही है. युवक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इसके चलते आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक भरत राठी ने बताया कि 25 वर्षीय अनल सरकार सेक्टर-126 स्थित रायपुर गांव में ललित शर्मा के मकान में किराए पर रहता था.
Source link

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…