Uttar Pradesh

नोएडा की महिला ने पार्सल में ऐसा क्‍या भेजा था कि हवा-हवाई हो गए 12 लाख रुपये, खतरनाक है कुचक्र की यह कहानी



नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा से चौंकाने वाली खबर है. यहां साइबर ठगों ने नोएडा निवासी एक महिला से कहा कि जो पार्सल उसके नाम पर विदेश भेजा गया उसमें आपत्तिजनक सामान है. इस तरह उन्होंने महिला को जाल में फंसाकर उससे 11,77,650 रुपये ठग लिए. ठगों ने महिला से कहा था कि उसके पार्सल में मादक पदार्थ और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज हैं. इस मामले को लेकर साइबर अपराध थाना प्रभारी गीता यादव ने बताया कि महिला का नाम श्वेता कथूरिया है. वह सेक्टर 29 में रहती है. उसने 26 अक्टूबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. उसने शिकायत में बताया कि उसे एक शख्स ने फोन किया. शख्स ने खुद को एक कोरियर कंपनी का कर्मचारी बताया.

आरोपी ने कुछ दिन पहले उसे फोन किया और कहा कि उसने थाईलैंड में एक पार्सल भेजा है. उसमें छह पासपोर्ट, 5,000 अमेरिकी डॉलर और 140 ग्राम मादक पदार्थ मिला है. इस मामले में उसके खिलाफ मुंबई अपराध शाखा ने मामला दर्ज किया है. कथूरिया ने बताया कि इसके बाद स्वयं को मुंबई अपराध शाखा का एक अधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने उससे बात की. उसने महिला से कार्रवाई से बचने के एवज में 11,77,650 रुपये अपने खाते में डलवा लिए. थाना प्रभारी यादव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बीच सड़क पर कार के आगे फायर गन के साथ कपल का जश्ननोएडा की एलिवेटेड रोड पर एक युवक और युवती फायर गन से आतिशबाजी कर जश्न मना रहे थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए उसकी गाड़ी को भी सीज़ कर दिया. पूरा मामला नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र का है. जहां नोएडा के सेक्टर 18 से सेक्टर 60 तक जाने वाली एलिवेटेड रोड के ऊपर रात के वक्त एक युवक और युवती अपनी कार से पहुंचते हैं और कार से बाहर निकाल कर फायर गन से बीच सड़क पर आतिशबाजी करते हैं. युवक और युवती की हरकत का यह वीडियो सोशल मीडिया में बेहद तेजी के साथ वायरल होने लगी. इसके बाद पुलिस ने भी वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की.

पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तारनोएडा जोन के एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि एलिवेटेड रोड पर एक युवक और उसकी महिला मित्र द्वारा आतिशबाजी कर जश्न मनाया जा रहा था. जिसके वीडियो का संज्ञान लेते हुए ट्रैफिक पुलिस ने युवक की कार को जब्त करते हुए 27,500 रुपए का चालान काटा है. वहीं आरोपी युवक इश्तियाक अहमद को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है.
.Tags: Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 27, 2023, 12:31 IST



Source link

You Missed

BJP to contest Punjab assembly polls alone, no alliance with Akali Dal: Union minister Bittu
Top StoriesNov 13, 2025

भाजपा पंजाब विधानसभा चुनाव अकाली दल के साथ गठबंधन किए बिना अकेले लड़ेगी, केंद्रीय मंत्री बिट्टू

जलंधर-फिरोजपुर और पट्टी-केमकरान रूटों को जोड़ेगा नया रेलवे लाइन, सीमा के करीब सीधा और वैकल्पिक कनेक्शन प्रदान करेगी।…

authorimg
Uttar PradeshNov 13, 2025

मथुरा समाचार : दिल्ली जाने वालों सावधान! बाबा बागेश्वर की यात्रा के चलते हाईवे पर लंबा जाम, इन रूटों को करें फॉलो

मथुरा। दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों के लिए बड़ी खबर। बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा के…

Scroll to Top