Uttar Pradesh

नोएडा की 6 सोसाइटी में स्ट्रक्चरल ऑडिट की तैयारी, फ्लैट ओनर्स महासंघ ने प्राधिकरण पर उठाए सवाल



विजय कुमार/नोएडा : नोएडा की गगनचूमती इमारत का अब स्ट्रक्चर ऑडिट नोएडा प्राधिकरण के द्वारा कराया जाएगा. नोएडा की बिल्डर सोसाइटी में बिल्डर द्वारा घटिया बिल्डिंग मैटेरियल लगाए जाने के कारण लगातार बिल्डिंग में दरार पड़ने और प्लास्टर टूटकर गिरने की शिकायतें मिलती रही है. अब प्राधिकरण की टीम एसीईओ के नेतृत्व में शहर की 6 बिल्डर सोसाइटी में स्ट्रक्चरल ऑडिट करने के लिए जल्द जाएगी और वहां जाकर निर्णय लिया जाएगा की संबंधित सोसाइटी में ऑडिट की जरूरत है या नहीं.

लेकिन इन सोसाइटी में हो रहे स्ट्रक्चरल ऑडिट से लोगों में बेचैनी है फ्लैट ओनर महासंघ के अध्यक्ष का कहना है कि यदि सोसाइटी के स्ट्रक्चर ऑडिट में कमियां पाई जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा इस स्थिति को भी अथॉरिटी को स्पष्ट करना चाहिए.

यह भी पढ़ें : बेरोजगारी में Instagram पर हुआ प्यार…साथ जीने-मरने की कसमें खाई, नौकरी लगते ही छोड़ दिया

सोसाइटी में निर्माण सामग्री की जाएगी जांच

नोएडा प्राधिकरण बिल्डिंगों का स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने जा रहा है. जिन सोसाइटी में निरीक्षण होना है, उनमें सेक्टर-93 ए सुपरटेक एमरेल्ड कोर्ट और यूटोपिया रेजीडेंट्स, सेक्टर- 121 होम्स, सेक्टर-107 ग्रेट वैल्यू शरणम, सेक्टर-78 सिक्का कार्मिक, सेक्टर-52 अंतरिक्ष नेचर शामिल हैं. अथॉरिटी ने यह कमेटी एसीईओ सतीश पाल की अगुवाई में बनाई है.

नियोजन विभाग के महाप्रबंधक के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि जल्द ही निरीक्षण की नई तारीख तय की जाएगी. इन सोसाइटी में हो रहे स्ट्रक्चरल ऑडिट से लोगों में बेचैनी है,फ्लैट ओनर्स महासंघ के अध्यक्ष नवीन दुबे का कहना है कि नोएडा प्राधिकरण सोसाइटी की बिल्डिंगों का स्ट्रक्चर ऑडिट कराने जा रहा है, तो उसे कुछ बातें स्पष्ट कर देनी चाहिए.ऑडिट कमिटी के अंदर कौन-कौन से लोग रहेंगे क्या आईआईटी के इंजीनियर रखेंगे या किस एजेंसी से एक्सपर्ट लिए जाएंगे.

फ्लैट ओनर्स ने नोएडा प्राधिकरण पर उठाए सवाल

फ्लड ऑनर्स महासंघ के अध्यक्ष और सेक्टर 74 की सुपरटेक बिल्डर की कैपटाउन सोसाइटी के रहने वाले नवीन दुबे बताते है कि जिस सोसाइटी में हजारों, लाखों लोगों को रहना है. उनके निर्माण के दौरान कोई जांच क्यों नहीं की गई. अब स्ट्रक्चरल ऑडिट करने की बात कही जा रही है, यह अच्छी बात है लेकिन अगर स्ट्रक्चर ऑडिट में कुछ कमियां निकल कर आती हैं, तो आज के बिल्डर अपने आप को पहले ही दिवालिया घोषित कर चुके हैं और अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं. ऐसे में फ्लैट खरीदा कहां जाएगा, जिसने अपनी गाढ़ी कमाई इन फ्लैट्स को खरीदने में खर्च कर दी है. क्या इस जिम्मेदारी को नोएडा प्राधिकरण उठाएगा?
.Tags: Local18, Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 16, 2023, 23:29 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

उत्तर प्रदेश मौसम आज: यूपी में कोहरे के साथ शीतलहर का डबल अटैक! लुढ़का पारा, कंपाने लगी ठंड, जानें आज का मौसम

उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर शुरू हो गया है. नवंबर के दूसरे सप्ताह में सुबह के समय…

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

आज का वृषभ राशिफल : आज कोई भी यात्रा खतरनाक, वृषभ राशि को बचाएंगे भगवान गणेश, इस रंग का कपड़ा शुभ – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का वृषभ राशिफल 12 नवंबर 2025 ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों की चाल और नक्षत्रों के योग के आधार…

Scroll to Top