January 19, 2025, 20:44 ISTuttar-pradesh NEWS18HINDI उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर वेटलैंड के सिस्टम को बेहतर किया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां और प्लान बनाकर तैयार कर लिया गया है. ताकि यहां पर आने वाले पर्यटकों की संख्या को बढ़ाया जा सके. इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से रिसर्च इंस्टीट्यूट, एक्सपर्ट और एनजीओ के साथ मिलकर काम करेगा. ताकि वेटलैंड के इस इकोसिस्टम को बैलेंस करने में आ रही चुनौतियों का निपटारा किया जा सके. यहां प्रदूषण के स्तर को निम्न किया जा सके. वाटर लेवल और ग्राउंडवाटर को बढ़ाया जा सके और ऐसी वनस्पति को लगाया जाए, जो यहां पर पारिस्थितिकी तंत्र को बेहतर और पक्षियों के अनुकूल बना सके.
Nitish’s unbroken grip on Bihar
On Thursday, Nitish Kumar achieved yet another rare political milestone, becoming Bihar’s longest-serving chief minister, despite his party…

