ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट इलाके से एक बहुमंजिला इमारत की 18वीं मंजिल से किशोरी के गिरने की मामला सामने आया है. घटना में किशोरी की मौके पर ही मृत्‍यु हो गई है. वहीं, अभी तक यह स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है कि यह घटना खुदकुशी है या फिर किसी हादसे का नतीजा. पुलिस ने शव को अपने कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही, परिजनों से बातचीत कर घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के एक मूर्ति चौक के करीब स्थिति ह‍िमालय प्राइड सोसाइटी की है. मृतका की पहचान प्रिंसी के रूप में की गई है. मृतका अपने परिजनों के साथ हिमालय प्राइड सोसाइटी के टॉवर-ए की 18 मंजिल में रहती थी. उसके परिवार में उसके पिता अशोक कुमार, मां और एक बड़ी बहन है. मृतका के पिता अशोक कुमार दिल्‍ली एनडीएमसी के स्‍कूल में अध्‍यापक है.

गमलों में पानी डालने गई थी प्रिंसीबताया जा रहा है कि मृतका प्रिंसी 12वीं कक्षा की छात्रा थी और उसकी परीक्षाएं चल रही थीं. घटना से ठीक पहले वह गमलों में पानी डालने के लिए अपनी बॉलकनी में गई थी, जबकि माता और पिता अपने दैनिक कार्यों में व्‍यवस्‍त थे. वहीं, बड़ी बहन सौम्‍या किचन में काम कर रही थी. इसी बीच, सोसाइटी में किसी के गिरने की खबर से हड़कंप मच गया. इस खबर को सुनने के बाद परिजन बालकनी में पहुंचे तो प्रिंसी वहां नहीं थी. 

एक घंटे बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंसतभी किसी ने परिजनों ने प्रिंसी के साथ हुई इस घटना की जानकारी थी. परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी गई. सोसाइटी वासियों का आरोप है कि एंबुलेंस फोन करने के करीब एक घंटे बाद पहुंची. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका का मुआयना करने के बाद शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह घटना हादसा थी या फिर खुदकुशी. 
.Tags: Greater noida news, UP policeFIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 22:59 IST



Source link