Uttar Pradesh

नोएडा: हिमालय प्राइड की 18वीं मंजिल से ग‍िरी किशोरी, मौके पर ही तोड़ा दम, खुदकुशी या हादसा, जांच में जुटी पुलिस



ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट इलाके से एक बहुमंजिला इमारत की 18वीं मंजिल से किशोरी के गिरने की मामला सामने आया है. घटना में किशोरी की मौके पर ही मृत्‍यु हो गई है. वहीं, अभी तक यह स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है कि यह घटना खुदकुशी है या फिर किसी हादसे का नतीजा. पुलिस ने शव को अपने कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही, परिजनों से बातचीत कर घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के एक मूर्ति चौक के करीब स्थिति ह‍िमालय प्राइड सोसाइटी की है. मृतका की पहचान प्रिंसी के रूप में की गई है. मृतका अपने परिजनों के साथ हिमालय प्राइड सोसाइटी के टॉवर-ए की 18 मंजिल में रहती थी. उसके परिवार में उसके पिता अशोक कुमार, मां और एक बड़ी बहन है. मृतका के पिता अशोक कुमार दिल्‍ली एनडीएमसी के स्‍कूल में अध्‍यापक है.

गमलों में पानी डालने गई थी प्रिंसीबताया जा रहा है कि मृतका प्रिंसी 12वीं कक्षा की छात्रा थी और उसकी परीक्षाएं चल रही थीं. घटना से ठीक पहले वह गमलों में पानी डालने के लिए अपनी बॉलकनी में गई थी, जबकि माता और पिता अपने दैनिक कार्यों में व्‍यवस्‍त थे. वहीं, बड़ी बहन सौम्‍या किचन में काम कर रही थी. इसी बीच, सोसाइटी में किसी के गिरने की खबर से हड़कंप मच गया. इस खबर को सुनने के बाद परिजन बालकनी में पहुंचे तो प्रिंसी वहां नहीं थी. 

एक घंटे बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंसतभी किसी ने परिजनों ने प्रिंसी के साथ हुई इस घटना की जानकारी थी. परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी गई. सोसाइटी वासियों का आरोप है कि एंबुलेंस फोन करने के करीब एक घंटे बाद पहुंची. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका का मुआयना करने के बाद शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह घटना हादसा थी या फिर खुदकुशी. 
.Tags: Greater noida news, UP policeFIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 22:59 IST



Source link

You Missed

Encounter breaks out between militants, security forces in J&K's Kishtwar’s district
Top StoriesNov 5, 2025

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।

श्रीनगर: बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी किश्तवाड़ जिले के चतरू के कलबन के जंगली क्षेत्र में सुरक्षा बलों…

Congress questions PM Modi’s silence on frequent talks with Trump
Top StoriesNov 5, 2025

कांग्रेस ने ट्रंप के साथ नियमित बातचीत पर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं

कांग्रेस ने बुधवार को पूछा कि क्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी…

Scroll to Top