Uttar Pradesh

नोएडा हादसे में अबतक क्या-क्या हुआ? यहां पढ़ें पूरी टाइमलाइन, कैसे चली गई थी इंजीनियर युवराज की जान

Last Updated:January 20, 2026, 22:51 ISTनोएडा में हुए हादसे को लेकर लगातार बड़े अपडेट सामने आ रहे हैं. साथ ही कई बड़े एक्शन लिया जा रहा है. पहले मामले की तफ्तीश करने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. वहीं नोएडा अथॉरिटी के सीईओ एम लोकेश को हटा दिया गया. इसके अलावा बिल्डर अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.नोएडा में इंजीनियर युवराज की मौत. (फोटो साभार-कांग्रेस)नोएडाः नोएडा में हुए हादसे को लेकर लगातार बड़े अपडेट सामने आ रहे हैं. साथ ही कई बड़े एक्शन लिया जा रहा है. पहले मामले की तफ्तीश करने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. वहीं नोएडा अथॉरिटी के सीईओ एम लोकेश को हटा दिया गया. इसके अलावा बिल्डर अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं हादसे के कुछ दिनों के बाद मृतक इंजीनियर युवराज की कार निकाल ली गई है. इसको निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई थी. वहीं इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि समस्या केवल भ्रष्टाचार नहीं. समाज में जड़ें फैलाती लालच की वो लत भी है जो भारतीय शासन की जवाबदेही निगल गई है.

एसआईटी के गठन पर क्या बोले युवराज के पितानालेज पार्क थाना पुलिस गिरफ्तार बिल्डर को कल कोर्ट में पेश करेंगी, जिसके बाद कोर्ट से आरोपी की पुलिस कस्टडी की मांग की जाएगी. फिलहाल आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल में है. वहीं आरोपी के वकील के मुताबिक उन्होंने अपने क्लाइंट की तरफ से ज़मानत याचिका कोर्ट में लगाई है, जिस पर भी कल सुनवाई सम्भव है. मृतक के पिता राजकुमार मेहता ने कहा, “सरकार द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई और एसआईटी टीम के गठन से मुझे राहत मिली है. मुझे विश्वास है कि मेरे बेटे की आत्मा को न्याय मिलेगा. ऐसी घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए घटनास्थल पर उचित सुरक्षा उपाय भी किए गए हैं. सभी संभव उपाय किए जा रहे हैं. हम मुख्यमंत्री योगी से एक बार मिलना चाहेंगे. इससे हमें मन की शांति मिलेगी. सरकार की ओर से हमें आश्वासन दिया गया है कि हमें सही दिशा में उचित सहयोग मिलेगा.”

कब और कैसे हुआ हादसासॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता (27) की शनिवार रात उस समय मौत हो गई जब घने कोहरे में उनकी कार फिसलकर एक नाले के पास निर्माणाधीन वाणिज्यिक परिसर के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गई. पुलिस ने पीड़ित के पिता राजकुमार मेहता की शिकायत पर दो रियल एस्टेट डेवलपर्स एमजेड विजटाउन प्लानर्स और लोटस ग्रीन्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें उन्होंने स्थानीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है और जवाबदेही की मांग की. विजटाउन प्लानर्स के अधिकारी कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन मंगलवार दोपहर तक पुलिस की ओर से दूसरी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंLocation :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :January 20, 2026, 22:51 ISThomeuttar-pradeshनोएडा हादसे में क्या-क्या हुआ? पढ़ें पूरी टाइमलाइन, कैसे गई थी युवराज की जान

Source link

You Missed

Scroll to Top