Uttar Pradesh

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में महीने भर के अंदर ढाई लाख गाड़ियों का कटा चालान, क्या है वजह?



नोएडा-ग्रेटर में महीने भर के अंदर ढाई लाख से ज्यादा गाड़ियों का चालान कटा. नवंबर में चलाए गए ‘यातायात माह’ के अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस ने 2,51,398 गाड़ियों का चालान किया. रिकॉर्ड 59 करोड़ 29 लाख 11 हजार रुपए जुर्माना भी वसूल किया.

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश यातायात निदेशालय के निर्देश के मुताबिक पूरे नवंबर जिले में विशेष अभियान चलाया गया. नियम तोड़ने वालों का चालान किया. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया गया. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक सर्वाधिक चालान दो पहिया वाहनों के हुए. टू-व्हील पर बगैल हेलमेट, तीन सवारी, डिफेक्टेड नंबर प्लेट जैसी चीजों के लिए चालान हुआ.

किनका कटा चालान?बगैर हेलमेटनो-पार्किंग में गाड़ी पार्कओवर स्पीडिंगरॉन्ग साइड ड्राइविंगप्रदूषणबिना सीट बेल्ट

680 गाड़ियां सीजनोएडा-ग्रेटर नोएडा ट्रैफिक पुलिस की स्पेशल ड्राइव के दौरान वायु प्रदूषण फैलाने वाली और दूसरे नियमों को तोड़ने वाली 680 गाड़ियों को सीज भी कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक यातायात माह के दौरान ट्रांसपोर्ट यूनियन, ऑटो-टैम्पों, कैब, ई-रिक्शा चालकों एवं रोडवेज डिपो के चालक/परिचालक, विभिन्न कंपनियों और स्कूलों में नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई. साथ ही यातायात नियमों को पालन करने की शपथ भी दिलाई गई.

11 महीने में 16 लाख से ज्यादा चालान हुएगौतमबुद्ध नगर के पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव ने बताया कि जिले में इस साल अब तक 11 महीने में कुल 16,97 ,643 वाहनों के ई-चालान काटे जा चुके हैं और 94,54,700 शमन शुल्क वसूल किया गया है.

15 ब्लैक स्पॉट में 4 दुरुस्तउन्होंने बताया कि जनपद में 15 ऐसे स्थान चिह्नित किये गये हैं, जहां दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं. इनमें से चार स्थानों पर सुधार किये जा चुके हैं और 11 पर काम चल रहा है. (इनपुट-भाषा से भी)
.Tags: E Challan, Noida Police, Traffic rulesFIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 08:31 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top