Last Updated:August 13, 2025, 00:00 ISTNoida-Greater Noida Traffic: भारतीय किसान यूनियन द्वारा नोएडा में तिरंगा बाइक रैली निकाली जाएगी. रैली के चलते ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में ट्रैफिक प्रभावित रह सकता है. प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए वैकल्पिक म…और पढ़ेंनोएडा ट्रैफिक अपडेट. नोएडा. यूपी के ग्रेटर नोएडा में 13 अगस्त को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशभर में ‘तिरंगा रैली’ का आयोजन किया जाएगा. इसी क्रम में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) भी गौतमबुद्ध नगर में एक विशाल बाइक रैली निकालने जा रही है. यह रैली सुबह 10 बजे ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट धरना स्थल से शुरू होकर रामपुर सिरसा टोल तक जाएगी.
रैली का रूट और ट्रैफिक अलर्टरैली यमुना विकास प्राधिकरण, P3, कासना होते हुए पेरीफेरल रोड के रामपुर सिरसा टोल तक जाएगी. इस दौरान इन क्षेत्रों में ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आने-जाने वाले वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और सुबह 9:30 बजे से दोपहर तक इन इलाकों में यात्रा करने से बचें. पुलिस प्रशासन की ओर से यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है. साथ ही, जगह-जगह ट्रैफिक डायवर्जन की योजना भी तैयार की गई है.
शांतिपूर्ण रैली, पर प्रशासन सतर्क
रैली की तैयारियों को लेकर भाकियू ने परी चौक स्थित झाड़े वाले मंदिर के पास एक बैठक आयोजित की थी. भाकियू के पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि यह रैली सरकार तक किसानों की आवाज पहुंचाने के लिए है. मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया कि यह यात्रा पूरी तरह शांतिपूर्ण होगी और किसानों की मांगों के समर्थन में सरकार से सकारात्मक कदम उठाने की अपील की जाएगी.
आमजन से प्रशासन की अपीलभाकियू ने किसानों से बाइकों पर तिरंगा और यूनियन का झंडा लगाकर बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है. रैली के मद्देनज़र नोएडा पुलिस ने आम जनता से सहयोग की अपील की है, ताकि कोई अव्यवस्था न हो. यात्रियों और आम नागरिकों से अनुरोध है कि वे ट्रैफिक अपडेट पर नज़र रखें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.Abhijeet Chauhanन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :August 12, 2025, 23:12 ISThomeuttar-pradeshनोएडा-ग्रेनो वालो! आज बाहर निकलने से पहले चेक कर लो रूट, नहीं तो मिलेगा जाम