Uttar Pradesh

नोएडा एक्सप्रेस- वे से जा रही थी स्कार्पियो, अचानक बनी आग का गोला, फिर दिखा भयानक मंजर

सुमित राजपूत/नोएडा: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर स्कार्पियो कार में अचानक आग लग गई. आनन फानन में आग को देख कार में सवार दोनों लोग कार से उतर गये. जिससे उनकी जान बच गई. जबकि कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. वहां से गुजर रहे लोगो ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी और आग को बुझाने की कोशिश की. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक गाडी जल कर खाक हो गई थी.कार में सवार दो लोगों ने कूदकर बचाई जानधूं -धूं कर जलती हुई स्कार्पियो कार में आग को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार में लगी आग कितनी भयावह थी. प्रत्यक्ष्यदर्शियों का कहना है कि कार तेज रफ्तार से आम्रपाली अपार्टमेंट सेक्टर-37 से परी चौक की तरफ जा रही थी. कार में देखते ही देखते चिंगारिया निकालने लगी और कार आग के शोलों में घिर गई. आग इतनी तेज थी  कि कार में बैठे दो शख्स बड़ी मुश्किल से बाहर निकल पाये और उन्होंने  अपनी किसी तरह जान बचाई. लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि  इस कारण गाडी धू-धू कर जलने लगी.वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी. तभी सूचना मिलते ही मौके पर पहुची दमकल की गाडियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन कार तब तक जल कर खाक हो गई थी. वहीं दमकल विभाग के सीएफओ प्रदीप कुनार ने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. जबकि कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है.FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 22:03 IST

Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshDec 21, 2025

विंटर टिप्स: बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम और बुखार से हैं परेशान, तो इन हेल्दी टिप्स से ठंड की करें छुट्टी – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 21, 2025, 12:47 ISTबदलते मौसम के साथ लगातार सर्दी और जुकाम की समस्या बढ़ती जा रही…

Scroll to Top